समाजवादी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा खस्ताहाल सड़क के चलते आज दिनंाक- 11.02.2010 को नेता विरोधी दल श्री शिवपाल सिंह यादव उन्नाव के पास दुघZटना में बाल-बाल बचे, जबकि उनकी सरकारी एम्बेसडर कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। श्री यादव आज लखनऊ से इटावा जा रहे थे। बाद में वे दूसरे वाहन से गन्तव्य पर रवाना हुए। सरकार का यह रवैया पक्षपातपूर्ण है, मुख्यमन्त्री दर्जनों गाड़ियों का काफिला लेकर चलती हैं जब कि विपक्ष के नेता को उन्होंने खटारा कार दे रखी है। इससे उनकी सुरक्षा को खतरा है। पिछले सप्ताह राजकीय शिष्टाचार (प्रोटोकाल) का भी पालन नहीं होने की बात जब विधानसभा में उठी तब नेता विरोधी दल को सुरक्षा दी गई।
प्रदेश में जब से मायावती सरकार बनी है, सड़कों के रख रखाव पर घोर लापरवाही बरती जाने लगी है। वित्तीय वर्ष 2010 -11 में सड़क सेतु निर्माण के मद में 5808 करोड़ रूपए रखे गये जब कि अभी पिछले बजट का पूरा पैसा ही खर्च नहीं हो पाया है। रख रखाव का पैसा अभियन्ता, ठेकेदार और शीर्ष में पंचम तल तक बंट जाता है। पिछले वर्ष एक भी सड़क नहीं बनी। लोक निर्माण विभाग के बजट 2009-10 में सड़क सेतु हेतु 7657 करोड़ रूपए का प्रावधान था। इस वर्ष इस मद में भी राशि घटा दी गई है। मायावती सरकार ने नवीनीकरण के सब काम रोक रखे है,ं जिसके फलस्वरूप सड़कों में गहरे गड्ढे हैं, उनकी दशा जर्जर है और आए दिन दुघZटनाएं होती रहती हैं। उसकी उन्हें परवाह नहींं, मुख्यमन्त्री सिर्फ अपनी सुरक्षा की लिए चिन्ता करती हैं। सरकार लोगों की जिन्दगी से खेल रही है।
समाजवादी पार्टी, सरकार की इस जन विरोधी नीति की निन्दा करती है और मॉग करती है कि लोक निर्माण विभाग के वर्ष 2007 से अब तक के काम काज पर श्वेत पत्र प्रकाशित करें, ताकि जन-धन के बन्दरबॉट का रहस्य खुल सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com