Categorized | लखनऊ.

उत्तर प्रदेश राज्य बी.एस.पी. यूनिट कार्यालय 12, माल एवेन्यू, लखनऊ में आयोजित

Posted on 30 December 2013 by admin

बहुजन समाज पार्टी (बी.एस.पी.) की राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद (राज्यसभा) व बी.एस.पी. संसदीय दल की चेयरपर्सन एवं पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सुश्री मायावती जी ने उत्तर प्रदेश में पार्टी संगठन के काम-काज, सर्वसमाज में पार्टी के जनाधार को और ज़्यादा व्यापक व मजबूत बनाने के कार्य की प्रगति एवं आगामी लोकसभा चुनाव के सम्बन्ध में ज़मीनी तैयारी के सम्बन्ध में आज यहाँ हुर्इ बैठक में गहन समीक्षा की।
उत्तर प्रदेश राज्य बी.एस.पी. यूनिट कार्यालय 12, माल एवेन्यू, लखनऊ में आयोजित इस बैठक में  प्रदेश के सभी जि़म्मेवार व वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भाग लिया। सुश्री मायावती जी ने इस बैठक में सर्वप्रथम बी.एस.पी. के समस्त छोटे-बड़े कार्यकर्ता, पदाधिकारियों व शुभचिन्तकों के साथ-साथ प्रदेश के समस्त लोगों को नये वर्ष सन 2014 की हार्दिक शुभकामना दी और कुदरत से प्रार्थना की कि नववर्ष उनके व उन सब लोगों के परिवार वालो के लिये शानित, अमन-चैन, खुशी व समृद्धि लेकर आये और देश की तरक्की में भी उन सबकी सुखद भागीदारी सुनिशिचत हो।
इस समीक्षा बैठक में पार्टी संगठन की तैयारी के साथ-साथ प्रदेश की अपराध-नियंत्रण व कानून-व्यवस्था व ताजा राजनीतिक सिथति का फीडबैक प्राप्त करने के बाद सुश्री मायावती जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता सपा सरकार के जंगलराज व अव्यवस्था के माहौल से काफी ज्यादा पहले से त्रस्त थी, परन्तु पशिचमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर व शामली जिले में, सपा-भाजपा की अन्दरूनी मिलीभगत व साजि़श के कारण, हुये साम्प्रदायिक दंगे से सिथति काफी ज्यादा भयावह हो गयी है और ख़्ाासकर मुसिलम समाज के लोगों में असुरक्षा व भय का वातावरण पैदा कर दिया है।
सपा सरकार की लापरवाही व निकम्मेपन के कारण एक तरफ लोग अपना घर-बार, जमीन-जायदाद, खेत-खलिहान, कारोबार आदि सब कुछ छोड़कर जहाँ-तहाँ शिविरों में अपनी जान बचाने को मजबूर हैं और अब उनके शिविरों पर भी सरकार बुल्डोजर चलाकर इस ठण्ड के मौसम में उन्हें बेआसरा व बेसहारा करने का घोर अमानवीय काम कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ दंगा करने व तनाव फैलाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवार्इ नहीं करके पीडि़त लोगों के जख्मों पर उसी प्रकार नमक छिड़कने का काम सपा सरकार कर रही है, जैसाकि गुजरात में भाजपा की सरकार द्वारा मुसिलम समाज के लोगों के खिलाफ अब तक किया गया है।
इतना ही नहीं, बलिक सख्त सर्दी के इस मौसम में सपा सरकार द्वारा समुचित राहत आदि मुहैया नहीं कराने के कारण काफी संख्या में छोटे बच्चों की मौत की खबर से भी सभी तरफ चिन्ता व आक्रोश का महौल है, जिस कारण मजबूर होकर माननीय न्यायालय व मानवाधिकार व अल्पसंख्यक आयोग आदि लोकतांत्रिक संगठनों को आगे आकर मामले में दखल देना पड़ा है, परन्तु इसके विपरीत उत्तर प्रदेश की सपा सरकार इस मामलों की गंम्भीरता को देखते हुये संवेदनशील व्यवहार करने के बजाये, अपनी विफलता पर पर्दा डालने के लिये शरणार्थी परिवार वालों पर ही अनाप-शनाप गलत आरोप लागाकर व उनके शिविरों पर बुल्डोजर चलाकर घोर अमानवीय काम कर रही है, जिसकी जितनी भी निन्दा व भत्र्सना की जाये, वह कम होगी।
बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती जी ने पार्टी द्वारा दिनांक    15 जनवरी, 2014 को लखनऊ के रमाबार्इ अम्बेडकर भव्य व ऐतिहासिक मैदान में होने वाली राष्ट्रीय-स्तरीय सावधान विशाल महारैली की तैयारियों के सम्बन्ध में भी इस बैठक में प्रगति रिपोर्ट ली और इस सम्बन्ध में आगे की तैयारी के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2025
M T W T F S S
« Sep    
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in