समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 15 जनवरी, को सावधान रैली घोषित कर प्रदेश की जनता को सावधान होने के लिए सचेत कर दिया है। वे फिर पहले की तरह अपने सांसदों, विधायकों और नेताओं से जन्मदिन की चंदा वसूली में लग गर्इ हैं। जिसमें कर्इयों की जानें जा चुकी हैं। वे मुजफफरनगर के मुसिलमों के लिए दिखावटी हमदर्दी दिखाकर भाजपा की बी टीम का फर्ज निभाने जा रही है। लोकसभा चुनाव नजदीक हैं और जनता केा ऐसे तत्वों से सावधान रहना होगा जो मानवीय त्रासदी का भी सियासी फायदा उठाने की साजिशों से बाज नहीं आते है।
भले ही बसपा नेता यह दावा करें कि वह दूसरी पार्टियों की तरह बड़े-बड़े धन्ना सेठों और पूंजीपतियों से चन्दा नहीं लेती पर हकीकत में बसपा मुखिया उन जैसा बनने से कोर्इ मौका नहीं छोड़ती हैं। उनके जन्मदिन 15 जनवरी पर जबरन चंदा वसूली की परम्परा चलती आर्इ है। औरैया के मनोज गुप्ता इंजीनियर की बसपा विधायक ने सन 2008 में पीट-पीट कर निदर्यता से हत्या कर दी थी। इंजीनियर ने मुंह मांगी रकम देने से मना कर दिया था। अब सुश्री मायावती के जन्मदिन पर सासदों और लोकसभा प्रभारियों और विधायकों तथा विधानसभा प्रभारियों से रूपयों की वसूली का फरमान जारी हो गया है। वैसे यह दिखावे के लिए बयान है। दरअसल जन्मदिन के बहाने यह काली कमार्इ को सफेद बनाने का गोरखधंधा है। इस तरह से वसूली रकम से पूर्व मुख्यमंत्री की तिजोरी भरती जाती है और खुद किसी धन्नासेठ या बड़े पूंजीपति से उनकी हैसियत कम नहीं आंकी जा सकती है।
सुश्री मायावती के मुख्यमंत्रित्वकाल में भ्रष्टाचार का परनाला सचिवालय के मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर तहसील स्तर तक बहता था। हद तो तब हो गर्इ जब पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी मूर्तियां लगवाने में भी मोटा कमीशन वसूल लिया। जनता की गाढ़ी कमार्इ पत्थरों पर लुटा दी गर्इ। दलित महिला होने की दुहार्इ देनेवाली बसपा मुखिया ने पांच सालों तक कभी किसी पीडि़त दलित से मुलाकात नहीं की। उनके दु:खदर्द में षामिल नहीं हुर्इ। दलित भले दीनदशा में जिन्दगी जिए उनकी नेता को हीरे-जवाहरातों का बेहद शौक है। दलितों को झोपड़ी नसीब नहीं, बसपा अध्यक्षा को बड़े-बड़े बंगलों में वैभवशाली जीवन जीने की आदी है।
दलितों के नेतृत्व के नाम पर बसपा में पूंजीघरानों को ही पद और टिकट दिए जाते रहे हैं। Þमान्यवरÞ के साथ जो कैडर बना था उसके प्रमुख सहयोगियों को एक-एक कर सुश्री मायावती ने किनारे कर दिया और उन्हें पार्टी से ही निकाल दिया। पुराने कैडर की जगह अवसरवादी और धनबली-बाहुबली लोगों की भर्ती की गर्इ। रूपयों पर पदों और टिकटों की नीलामी भी खूब हुर्इ। राजनीति सेवा के लिए है, बसपा अध्यक्षा ने इसको मेवा खाने का माध्यम बना लिया है। जनतांत्रिक मूल्यों से उनका कोर्इ सरोकार नहीं रह गया हैं। बसपा सिर्फ उनकी तानाशाही से चलती है। जनता उनके राजनीतिक आचरण से भली भांति वाकिफ है और लोग उनकी आय से अधिक संपतित बटोरने की हरकतों से भी परिचित है। काठ की हांडी बार-बार नही चढ़तीं है। अब प्रदेश की जनता बसपा के कुकृत्यों से सावधान है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com