भारतीय जनता पार्टी अवध क्षेत्र के उपाध्यक्ष मान सिंह के नेतृत्व में 5 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल ने आधार कार्ड को लेकर असमंजस की सिथति को समाप्त करने के लिए मण्डलायुक्त लखनऊ को ज्ञापन देकर गैस एजेनिसयों को स्पष्ट निर्देश देने की मांग की । पार्टी के अवध क्षेत्र प्रवक्ता दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि लखनऊ, सीतापुर, बाराबंकी, हरदोर्इ, जिलों आदि में गैस एजेनिसयां उपभोक्ताओं को आधार कार्ड जमा करने के लिए लगातार परेशान कर रही हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने प्रदेश में एन0पी0आर0 कार्ड को बाध्यकारी बनाया है। फिर भी गैस एजेनिसयां आधार कार्ड जमा कराने की मांग कर रही है। गैस एजेनिसयों ने 31 दिसम्बर 2013 तक तक उपभोक्ताओें को आधार कार्ड जमा करने के लिए कहा है। जबकि भारी संख्या में लोगों के आधार कार्ड बने ही नहीं है। साथ ही एन0पी0आर0 कार्ड भी धीमी गति से बन रहे है। उन्होंने बताया कि ज्ञापन में पार्टी ने गैस एजेनिसयों द्वारा उपभोक्ताओं को सबिसडी देने के लिए एन0पी0आर0 कार्ड जमा कराने की समय सीमा बढाने एवं लखनऊ मण्डल के सभी जिलों में एन0पी0आर0 कार्ड वार्ड स्तर पर बनाने की मांग की है। प्रतिनिधि मण्डल में मुख्य रूप से पार्टी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मान सिंह, प्रवक्ता दिलीप श्रीवास्तव, लखनऊ नगर निगम कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष रजनीश गुप्ता, पूर्व पार्षद जी0डी0 शुक्ला, बृजेश सिंह रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com