देश में व्याप्त भीशण मंहगाई एवं केन्द्र सरकार के जनविरोधी नीतियों के विरोध में जनता दल यूनाईटेड के कार्यकर्ताओं द्वारा लखनऊ के जिलाधिकारी कार्यालय के प्रागंण में एक दिवसीय विशाल धरना दिया गया। धरने का नेतृत्व पार्टी के प्रदेश महासचिव सुभाश पाठक ने किया। धरने को सम्बोधित करते हुए उन्होनें कहा कि देश में जब भी कांग्रेस की सरकारी आती है, मंहगाई अपने साथ लाती है। यू0पी0ए0 सरकार की अदूरदशीZ नीतियों का नतीजा है कि आज पूरा देश महंगाई की मार से त्रस्त है। गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के मुंह से निवाला छीना जा रहा है। सेनगुप्ता कमेटी की रिपोर्ट है कि देश के 80 प्रतिशत लोगों की आमदनी बीस रूपये प्रतिदिन है। ऐसी भीशण महंगाई के चलते लोग क्या खायेंगेर्षोर्षो क्या पहनेंगेर्षोर्षो उन्होनें कहा कि देश के प्रधानमन्त्री एवं कृशि मन्त्री टेलीविजन पर मूल्य बढ़ने की भविश्यवाणी करते है और जिस भी वस्तु के मूल्य वृद्धि की भविश्यवाणी होती है, बाजार में उसके दाम बढ़ जाते है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हाथ पूंजीपतियों के साथ है। क्योंकि पंजीपतियों से चन्दा लेने की कई घटनायें सामने आयी है। इसी चन्दे के गोरखधंधे में पूंजीपतियों के हौसले बुलन्द कर दिये है, जिससे यही पूंजीपति जमाखोरी करने में लिप्त हो गये है। आज देश का किसान कराह रहा है, उसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है। उसके ऊपर दो तरफा मार पड़ रही। एक तरफ मौसम दूसरी तरफ सरकरी की नीतियां। उन्होंने आगे कहा कि महंगाई के लिए केन्द्र सरकार दोशी है, क्योंकि इसकी नीतियो से जमाखोरी एवं बिचौलियों का मनोबल बड़ा है तथा इनके खिलाफ अभी तक देश में कही भी कोई ठोस कार्यवाही नही की गई हैं धरने के पश्चात 10 सूत्रीय ज्ञापन महामहिम राश्ट्रपति जी के नाम प्रेशित किया गया है। धरने को पार्टी के प्रदेश सचिव सिच्चदानन्द त्रिपाठी, डा0 राजेश वर्मा, मंशाराम गुप्ता, मुंशी इन्द्रप्रकाश, राकेश शुक्ला, राजेन्द्र कुमार शर्मा, शोभित त्रिवेदी, सहित सैकड़ों लोगों ने सम्बोधित किया। संचालन मुन्शी इन्द्रप्रकाश ने किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com