लखनऊ राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी आज अलीगढ़ में आयोजित 37 वें भारतीय सामाजिक विज्ञान सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रात: 11:15 बजे विशेष विमान द्वारा खेरिया टैक्नीकल एयर पोर्ट पर पहुचे। मा0 राष्ट्रपति के आगरा आगमन पर महामहिम राज्यपाल बी0एल जोशी, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्टाम्प, न्यायालय शुल्क,पंजीयन एवं नागरिक सुरक्षा उ0प्र0 राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह, ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। मा0 राष्ट्रपति 11:25 बजे वायुसेना के हेलीकाप्टर द्वारा अलीगढ़ मुसिलम विश्वविधालय में आयोजित सम्मेलन में प्रतिभाग करने लिए रवाना हुये।
मा0 राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी अलीगढ़ में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करने पश्चात अपरान्ह 1:30 बजे वायुसेना के हेलीकाप्टर द्वारा खेरिया टैक्नीकल एयर पोर्ट पहुचे और उन्हे 1:35 बजे विशेष विमान से विदार्इ दी गयी।
मा0 राष्ट्रपति महोदय के आगमन व वापिसी के समय एअर कोमोडोर शेखर चौहान, बि्रगेडियर संजीव देवस्थली, जिला मजिस्ट्रेट जुहेर बिन सगीर, पुलिस उप महानिरीक्षक आगरा रेंज विजय सिंह मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर, अपर जिलाधिकारी (प्रो0)राधाकृष्ण, अपर जिलाधिकारी (नगर) बी0पी0 खरे, उपजिलाधिकारी अरविन्द बंगारी, राजेश कुमार, क्षेत्राधिकारी वी.आर्इ.पी. रामसुरेश यादव, तहसीलदार संजीव ओझा भी उपसिथत थे।
लखनऊ दिनांक 27 दिसम्बर .2013। सरदार पटेल की विश्व में सबसे ऊंची 597 फिट की प्रतिमा स्थापित करने हेतु गठित स्टैच्यू आफ यूनिटी लौह संग्रहण सहयोग समिति के क्षेत्रीय संयोजक साकेन्द्र प्रताप वर्मा ने एक विज्ञपित में बताया कि क्षेत्र के सभी 13 जिलों में एक साथ 01 जनवरी 2014 को लौह संग्रह कार्यक्रम का शुभारम्भ होगा। इस उदघाटन समारोह में पुराने कृषि यंत्र का 01 किलो लोहा ग्राम सभा के सभी किसानों के खेत की पवित्र मिटटी लेने के लिए ग्राम सभा स्तर पर एक चौपाल का आयोजन किया जायेगा। इस चौपाल में भारत को श्रेष्ठ बनाने के लिए एक संकल्प रूपी सुराज पेटीशन पर हस्ताक्षर करवाये जायेगे। भारत के सभी ग्रामों के सुराज पेटीशन को जोड़कर 80 कि0मी0 लम्बा एतिहासिक सुराज पेटीशन प्रतिमा के साथ ही संग्रहालय में लगेगा। ग्राम सभा के सभी निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के फोटों एकत्र करके विश्व का सबसे बडा फोटो कोलाज भी स्थापित करके यादगार बनाया जायेगा। यह अभियान केवल इस लिए है कि सरदार पटेल को उनके सुकृत्यों के अनुरूप सम्मान मिल सके। वे जन्में तो गुजरात में किन्तु थे भारत के अमूल्य रत्न । इसलिए प्रतिमा बने गुजरात में किन्तु प्रतिमा में देखे खुद को सारा देश।
25 जनवरी 2014 तक चलने वाले इस अभियान के उदघाटन कार्यक्रम के लिए बलरामपुर के भलुहिया मजरा कोर्इलिया, बहराइच के राजापुर माफी, श्रावस्ती के डिकौली, गोण्डा के जानकी नगर, फैजाबाद के भिटौरा, अम्बेडकरनगर के ऊंचे गांव, रायबरेेली के लाखन सिंह पुरवा मजरा बगदहा, बाराबंकी के मंजीठा, सीतापुर के मिर्जापुर, लखीमुपर के सैधरी, हरदोर्इ के सुमर्इ, उन्नाव के पूरा तथा लखनऊ ऐन आदि ग्रामों का चयन किया गया हैं। लखनऊ जनपद में क्षेत्रीय अध्यक्ष मुकुट बिहारी वर्मा एवं क्षेत्रीय संयोजक साकेन्द्र प्रताप वर्मा विशेष रूप से उदघाटन करेंगे। सह क्षेत्रीय संयोजक, जिलाध्यक्ष एवं जिला संयोजक अपने-अपने जिलों में उदघाटन करेंगे। सह क्षेत्रीय संयोजक पूर्व विधायक सुरेश्वर सिंह, सुधीर कुमार सिंह सिद्धू, श्रीमती पूनम मिश्रा, भिखारी सिंह एवं मान सिंह आयोजन की सफलता हेतु साथियों सहित जुटे है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com