बैंक खातों से आन लाइन चोरी व जालसाजी करने वालों के विरुद्ध रायबरेली पुलिस ने अभियान शुरु किया है। पुलिस अधीक्षक रायबरेली श्री राजेश पाण्डेय नें बैंक उपभोक्ताओं से अपील की है कि वह एटीएम से सम्बनिधत किसी भी फोन काल पर गुमराह होने से बचे, क्योकि ठगों का गिरोह वर्तमान समय में इस कार्य में सकि्रय है। उन्होंने बताया कि ठगों द्वारा इस कारोबार में ज्यादातर बिहारझारखण्ड एवं दिल्ली के नम्बरों का उपयोग किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक रायबरेली ने पुलिस की सर्विलांस (क्राइम बं्राच) टीम को इस प्रकार की बैंकिंग धोखाघड़ी करने वालों पर नजर रखने एवं उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही सुनिशिचत करने के लिए निर्देशित किया है। उल्लेखनीय है कि रायबरेली में पिछले एक सप्ताह में कर्इ उपभोक्ता इस तरह की ठगी का शिकार हो चुके है।
श्री राजेश पाण्डेय ने बताया कि इस प्रकार की सूचनायें ठगी करने वाले गिरोहों द्वारा एटीएम का कार्ड नम्बर और पर्सनल कोड पूछ लिया जाता है। उपभोक्ता द्वारा एटीएम कार्ड का पर्सनल (पासवर्ड) नम्बर बता देने पर फोन करने वाले द्वारा यह पूछा जाता है कि आपके मोबार्इल फोन पर एसएमएस एलर्ट की सुविधा है या नही ? यदि उपभोक्ता द्वारा कहा जाता है कि जी हा मेरे मोबार्इल फोन पर एसएमएस की सुविधा है तथा मेरे मोबार्इल फोन पर पैसा जमा करने व निकालने पर मैसेज आता है, तो फोन करने वाला यह कहता है कि आप एक घण्टे के लिये अपना मोबार्इल फोन बन्द कर दें ताकि आपका कार्ड रिनुवल करते समय कोर्इ तकनीकी खराबी न आ जाय तथा आप रिनुवल होने के बाद कार्ड का सुचारू रूप से उपयोग कर सकें। इस प्रकार ठगों द्वारा घण्टे दो घण्टे के अन्दर आन-लार्इन खरीददारी कर ली जाती है। पुलिस अधीक्षक रायबरेली ने भ्रामक सूचनाये देने वालों से सचेत रहने के लिए कहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com