Categorized | लखनऊ.

प्रादेशिक कोआपरेटिव फेडरेशन (पी0सी0एफ0) के सभापति श्री आदित्य यादव ने आज

Posted on 23 December 2013 by admin

प्रादेशिक कोआपरेटिव फेडरेशन (पी0सी0एफ0) के सभापति श्री आदित्य यादव ने आज यहां पीसीएफ के मुख्यालय में पीसीएफ के व्यवसायों कि्रयाकलापों की समीक्षा की गर्इ। उन्होंने निर्माणाधीन गोदामों को मानक के अनुरूप अनुरक्षण कार्य करने एवं उनके गुणवत्ता का समय-समय पर परीक्षण के निर्देश दिये। उन्होंने जनपदों में अवशेष सी0एम0आर0 की डिलीवरी वसूली कराने के सम्बन्ध में निरीक्षण एवं परीक्षण करने हेतु कार्यकारी निदेशक-वित्त को निर्देशित किया। किसानो से किये गये धान खरीद का भुगतान तत्काल सुनिशिचत करने हेतु जिला प्रबन्धकों को निर्देशित किया। ए0सी0पी0 के अन्तर्गत 191 कर्मचारियों को लाभ प्रदान किया जा चुका है शेष कर्मचारियों  अधिकारियाें को भी शीघ्र लाभ दिये जाने के निर्देश दिये।
श्री यादव ने मुल्य समर्थन योजनान्तर्गत किये जाने वाले कार्यों में असहयोग करने में श्री सुरेश बाबू जिला प्रबन्धक सोनभद्र को निलमिबत करके जांच के आदेश दिये तथा श्री रितेश कुमार यादव को जिला प्रबन्धक पी0सी0एफ0 बाराबंकी के पद से हटाते हुये उनके विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही स्थापित करने के निर्देश दिये।
श्री यादव ने बताया कि पीसीएफ द्वारा प्रदेश के किसानों को रबी वर्ष 2012-14 में उर्वरकों की उपलब्धता सुनिशिचत करायी गयी है। यूरिया का माह दिसम्बर तक के लक्ष्य    927664 मै0टन के सापेक्ष उपलब्धता 795383 मै0टन है जो माह दिसम्बर, 2013 तक लक्ष्य के सापेक्ष 86 प्रतिशत है। फास्फेटिक उर्वरक माह दिसम्बर, 2013 तक 889650 मै0टन लक्ष्य के सापेक्ष उपलब्धता 927269 मै0टन है जो माह दिसम्बर, 2013 के लक्ष्य के सापेक्ष 104 प्रतिशत है। इस प्रकार उर्वरकों के रबी वर्ष 2013-14 हेतु 25.36 लाख मै0टन लक्ष्य के सापेक्ष उपलब्धता 17.23 लाख मै0टन है जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 26.30 लाख मै0टन लक्ष्य के सापेक्ष उपलब्धता 15.08 लाख मै0टन रही जो लगभग गत वर्ष से 2.00 लाख लाख मै0टन अधिक है। प्रदेश में उर्वरकों की कोर्इ कमी वर्तमान में नहीं है।
श्री यादव ने बताया कि जनपद शाहजहांपुर में 11313 मै0टन उर्वरकों का प्रेषण किया गया है। बफर में 4494 मै0टन अवशेष है जो माह दिसम्बर, 2013 तक 18260 मै0टन लक्ष्य के सापेक्ष उपलब्धता 15960 मै0टन जो लक्ष्य का 87 प्रतिशत है। यूरिया माह दिसम्बर के लक्ष्य 22500 मै0टन के सापेक्ष 25097 मै0टन उपलब्धता रही जो माह दिसम्बर तक के लक्ष्य में सापेक्ष 112 प्रतिशत है। शाहजहापुर में उर्वरकों की कोर्इ कमी नहीं है। पीसीएफ द्वारा किसानों की मांग के अनुरूप खरीफ वर्ष 2013 एवं रबी वर्ष 2013-14 में प्रदेश में कुल 4.60 लाख कुन्टल प्रमाणित बीज उपलब्ध कराया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in