प्रदेश के प्रमुख सचिव, चीनी उधोग एवं गन्ना विकास विभाग, श्री राहुल भटनागर ने बताया कि किसान सहकारी चीनी मिल्स लि0, पुवाया शाहजहांपुर के पेरार्इ सत्र 2013-14 से पुन: संचालन का शुभारम्भ मा0 मुख्यमंत्री द्वारा दिनांक 23 दिसम्बर, 2013 (दिन सोमवार) को किया जायेगा। डा0 बी0के0 यादव, प्रबन्ध निदेशक उ0प्र0 सहकारी चीनी मिल्स संघ द्वारा इस संबंध में बताया गया कि पुवाया चीनी मिल पेरार्इ सत्र 2009-10 के पश्चात बन्द थी, जिससे क्षेत्रीय जनता एवं गन्ना उत्पादक कृषकों में अत्यन्त रोष रहा एवं गन्ना किसानों को वित्तीय कठिनार्इयों का सामना करना पड़ा। क्षेत्रीय जनता एवं गन्ना कृषकों की मांग एवं क्षेत्र में पुन: खुशहाली लौटाने हेतु मुख्यमंत्री द्वारा पुवाया मिल को पुन: संचालित करने का निर्णय लिया गया। इससे क्षेत्र की जनता एवं गन्ना उत्पादक कृषकों में अपार हर्ष है तथा पुवाया मिल में गन्ना पेरार्इ कार्य प्रारम्भ करने के फलस्वरूप लाखों किसान लाभानिवत होंगे, जिसका सीधा प्रभाव क्षेत्र के सामाजिक एवं आर्थिक विकास पर पड़ेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com