भारतीय जनता पार्टी की विजय शंखनाद रैली की तैयारी पूर्णता की ओर है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 राजनाथ सिंह आज 19 दिसम्बर को ही वाराणसी पहुंच रहे हंै। भाजपा के प्रदेश प्रभारी अमित शाह व पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह जी भी वाराणसी पहुंच चुके हंै। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 मुरली मनोहर जोशी 15 दिसम्बर से ही लगातार वाराणसी में रह कर आयोजकों का मार्गदर्शन कर रहे हंै। प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी व प्रदेश सहप्रभारी त्रिवेन्द्र रावत भी काशी पहुंच चुके हैं।
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्र मोहन ने कहा कि काशी क्षेत्र की रैली पिछली रैलियों का रिकार्ड तोड़ेगी और एक नया कीर्तिमान बनायेगी। प्रदेश प्रवक्ता डा0 मोहन ने कहा कि विजय शंखनाद रैली में सुल्तानपुर, अमेठी, जौनपुर, सहित पूरे काशी क्षेत्र से समाज के सभी वर्ग रैली में पूर्ण जोश के साथ भागीदार बन रहे हंै। काशी क्षेत्र की जनता देश और प्रदेश में परिवर्तन की संवाहक बनने का संकल्प ले चुकी है।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 मोहन ने कहा कि काशी क्षेत्र में ßहर हर महादेव-घर घर महादेव, हर हर मोदी- घर घर मोदीß का जय घोष हो रहा है। काशी क्षेत्र की जनता का नरेन्द्र मोदी को लेकर जबर्दस्त उत्साह है। रैली के आयोजन को जनता ने अपने हाथ में ले लिया है। सभी एक दूसरे को आमंत्रित कर रहे हंै। रैली में काशीवासी स्वप्रेरणा से आगे आकर रैली को ऐतिहासिक बनाने जा रहे हंै।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 मोहन ने कहा कि रैली में वाहनों की उपलब्धता आडे़ आ रही है। जनता आपसी सहभागिता के आधार पर रैली में आने की व्यवस्था सुनिशिचत कर रही है।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 मोहन ने बताया कि रैली स्थल पर दोनों ओर पार्किंग व्यवस्था की गर्इ है। रैली स्थल पर मंच और मैदान की व्यवस्था पूर्ण हो रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com