इस्पात मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक उपक्रमों ने ओडिशा में बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए ओडिशा के मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान देने के लिए माननीय इस्पाित मंत्रीए श्री बेनी प्रसाद वर्मा को 50 करोड़ रुपये का एक चेक सौंपा। इस्पात मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों यानीए सेलए एनएमडीसीए आरआईएनएलए एमएसटीसीए एमओआईएलए केआईओसीएलए मेकॉन और ओएमडीसी ने क्रमशः 20 करोड़ रुपयेए 20 करोड़ रुपयेए 4 करोड़ रुपएए 2ण्6 करोड़ रूपएए 1ण्5 करोड़ रुपएए 1 करोड़ रुपएए 0ण्5 करोड़ रुपए और 0ण्4 करोड़ रुपये का योगदान दिया।
माननीय इस्पाेत मंत्री ने चेक सौंपते हुए आपदा के कारण हुए जीवन के नुकसान पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि राष्ट्र और विशेष रूप से इस्पात मंत्रालय इस विपत्ति और नुकसान के समय में उड़ीसा के लोगों के साथ है। श्री वर्मा ने राज्य के लिए समर्थन और सहायता जारी रखने का आश्वासन दिया ।
आज किए गए योगदान के अलावा आपदा प्रभावित क्षेत्रों में अन्य सीएसआर गतिविधियां इस्पात मंत्रालय के अधीन केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों द्वारा चलाए जा रहे हैं।
इस अवसर पर राज्य सरकार की ओर से ओडिशा सरकार के मुख्य सचिव श्री जेण्केण् महापात्र ने माननीय इस्पामत मंत्री से चेक ग्रहण किया। इस अवसर पर इस्पात मंत्रालय के सचिवए श्री जीण् मोहन कुमारए मंत्रालय के संयुक्त सचिवए इस्पात मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के सीएमडी भी उपस्थिति थे ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com