आगामी 21 एवं 22 दिसम्बर 2013 को कृषि भवन लखनऊ के सिथत सभाकक्ष में धर्म विज्ञान एवं अध्यात्म विषयक एक अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन मानव कल्याण एवं विज्ञान प्रसार संस्थान, लखनऊ, उ.प्र. भारत एवं प्दकपंद ।ेेवबपंजपवद वित जीम ैजनकल व तिमसपहपवद ;प्।ैत्द्धए क्मसीप के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों जैसे पशिचम बंगाल, बिहार, मध्य प्रदेश, दिल्ली, झारखण्ड इत्यादि एवं कर्इ देशों जिसमें फिलीपीन, स्वीटजरलैण्ड, कजाकिस्तान, कैमिब्रज आदि के शिक्षाविद अपने शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे। संगोष्ठी का विषय धर्म, विज्ञान एवं अध्यात्म इस कारण से रखा गया है जहाँ आज के युग में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपने 63वें संशोधन में अध्यात्म को स्वास्थ्य के अन्यपक्षों के साथ जोड़ने पर बल दिया है वहीं दूसरी ओर समाज में कुछ लोग धर्म के आधार पर समाज को विगठित करने में लगे हुए हैं इस संगोष्ठी में विभिन्न सामाजिक वैज्ञानिकों एवं प्राकृतिक वैज्ञानिकों के द्वारा धर्म, विज्ञान एवं अध्यात्म विषय पर फैली भ्रानितयों को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। इसी कारण से सम्मेलन में सामाजिक वैज्ञानिकों एवम प्राकृतिक वैज्ञानिकों के साथ-साथ ज्योतिषियों, राजनीतिज्ञों, प्रशासनिक अधिकारियों, सभी वर्ग के वक्ताओं को आमनित्रत किया गया है।
इस अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में लगभग 150 वक्ता समिमलित होंगे। सम्मेलन का आयोजन डा.विभा अगिनहोत्री, एसोसिएट प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, मानवशास्त्र विभाग नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविधालय के नेतृत्व में किया जा रहा है। उनका सहयेाग डा. सुनीता कुमार, डा. शोभा त्रिपाठी, डा. राहुल पटेल, डा. सन्तोष उपाध्याय, डा. ऐश्वर्या अवस्थी, डा. अंशु केडि़या, डा. पूजा अग्रवाल, सुगन्धा शंकर, श्री प्रदीप केशरवानी, सुश्री विभा बाजपेर्इ, डा. अमर कुमार आदि कर रहे हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com