उ0प्र0 सहकारी चीनी मिल संघ के प्रबन्ध निदेशक डा0 बी0के0 यादव ने बताया कि पेरार्इ सत्र 2013-14 के दौरान सहकारी चीनी मिलों में वांछित परिणाम प्राप्त करने के उददेश्य से संघ मुख्यालय से गहन अनुश्रवण निरन्तर किया जा रहा है। 16 दिसम्बर 2013 तक कार्यरत 22 सहकारी चीनी मिलों द्वारा 110.75 लाख कुन्तल गन्ने की पेरार्इ की जा चुकी है, जब कि गत सत्र के दौरान इसी अवधि में 108.09 लाख कुन्तल गन्ने की पेरार्इ की गयी थी। इस प्रकार वर्तमान सत्र के दौरान गत सत्र की अपेक्षा 2.66 लाख कुन्तल गन्ने की पेरार्इ अधिक की जा चुकी है। 16 दिसम्बर 2013 तक कुल 7.63 लाख कुन्तल चीनी का उत्पादन किया जा चुका है। बेहतर कार्य करने वाले सहकारी चीनी मिलों के प्रधान प्रबन्धकों को प्रोत्साहित किया जा रहा है, वहीं जिन मिलों में अच्छे परिणाम प्राप्त नहीं हो रहे हैं, उन मिलों के प्रधान प्रबन्धकों को दण्डात्मक कार्यवाही हेतु चेतावनी दे दी गयी है। सहकाारी चीनी मिलें गन्ना कृषकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने देने के लिए कटिबद्ध हैं तथा इस संबंध में प्रधान प्रबन्धकों को समुचित दिशा-निर्देश भी दिये गये हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com