भारतीय जनता पार्टी ने कहा दबंगो से पिटती अखिलेश की पुलिस निरीहों को पीट रही है। प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि गम्भीर बात यह है कि मुख्यमंत्री के गृह जनपद के आसपास अपराधियों के हब बनते जा रहे है। दरोगा दौड़ा-दौड़ा कर पीटा जा रहा है, पुलिस कर्मी मूकदर्शक की भूमिका में खड़े हो उसे पिटता देखते रह जा रहे है। मासूम को हथकड़ी पहना पुलिस शौक से शहर भर में आजमगढ़ में घुमाती है किन्तु यही जाबाज पुलिस अपने दरोगा को दौड़ा-दौड़ा कर पीटे जाने पर प्राथमिकी दर्ज करा कर्तव्यों की इतिश्री मान लेती है।
बुधवार को पार्टी मुख्यालय पर संवादाताओं से चर्चा के दौरान प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि लगातार अखिलेश सरकार के घटते इकबाल के कारण दबंगों के निशाने पर आम जन की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मी है। जिन पुलिसकर्मियों पर सामान्य जन की सुरक्षा की जिम्मेदारी, जब वही सुरक्षित नही हैं तो प्रदेश के आम नागरिकों का क्या हाल होगा समझा जा सकता है। उन्होने इटावा के चौबिया थाने में हुर्इ घटना का जिक्र करते हुए कहा कि सत्तारूढ दल के कददावर मंत्री का संरक्षण पाये दबंग बेखौफ होकर दरोगा को दौड़ा-दौड़ा कर पीटते है। दुर्भाग्यजनक घटना यह है कि दरोगा के साथ गए हमराही पुलिसकर्मी अपने साथी दरोगा को पीटते हुए मूकदर्शक बन खड़े देखते रह जाते है। सत्ता का गरूर दबंगों पर इतना था कि उन्होने गएहाथों दरोगा को धमकी भी दे डाली की दोबारा गांव में दिखार्इ दिये तो खैर नही।
उन्होने कहा कि इटावा और उसके आसपास में प्रशासनिक व्यवस्थाएं ध्वस्त हो चुकी है। 6 माह से ऊपर बीत जाने के बाद संतोषपुरा (र्इट गांव) की घटना पर सत्तासंरक्षण के कारण दबंगों के दबाव में पुलिस अब तक कोर्इ कार्यवाही नही कर पायी। आज भी आरोपी बेखौफ है। शौकिन सिंह की पुलिस हिरासत में उसरहार थाने में मौत होती है। एसओ समेत 5 अन्य लोग नामजद होते है जो अन्य नामजद है उन्हे भी वरिष्ठ मंत्री का संरक्षण। यही जाबाज पुलिस जब आजमगढ़ में एक बालक को मोबाइल चोरी में पकड़ती है उसे शहर में कमर में रस्सी बांध घुमाती है।
श्री पाठक ने कहा कि इटावा में जिन दबंगों ने पुलिस के दरोगा पर हमला किया, मारपीट की क्या प्राथमिकी दर्ज होना ही कार्यवाही है। फिर अपने ही सहकर्मी को पिटते देखते उसके सहयोगियों पर कठोर कार्यवाही क्यों नही? उन्होने सवाल उठाते हुए कहा कि तालमेल का अभाव है जब इतने निचले स्तर पर है तो कैसे सरकार यह महसूस करती है कि वह राज्य की कानून व्यवस्था ठीक कर लेगी।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इटावा में दरोगा के साथ मारपीट करने वाले जिन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज है उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही होनी चाहिए जो पुलिसकर्मी अपने साथी को पिटता देखते रहे उनके विरूद्ध भी प्रशासनिक कार्यवाही की जाये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com