प्रदेश के प्रमुख सचिव गन्ना एवं चीनी विभाग, श्री राहुल भटनागर ने बताया कि वर्तमान पेरार्इ सत्र में अब तक प्रदेश की कुल 117 चीनी मिलों ने पेरार्इ कार्य प्रारम्भ कर दिया है। इनमें 22 सहकारी क्षेत्र की, 1 राज्य चीनी निगम की तथा 94 निजी क्षेत्र की है। उन्होंने बताया कि अब तक 383.35 लाख कुन्तल गन्ने की पेरार्इ हो चुकी है और 32.85 लाख कुन्तल चीनी का उत्पादन हो गया है।
श्री भटनागर ने बताया कि गत पेरार्इ सत्र 2012-13 के अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान में भी तेजी आयी है। आज 102.20 करोड़ रूपये का भुगतान निजी चीनी मिलों द्वारा गन्ना किसानों को और किया है। यह भुगतान मुरादाबाद परिक्षेत्र की 8 चीनी मिलों ने, सहारनपुर परिक्षेत्र की 4 चीनी मिलों ने, फैजाबाद परिक्षेत्र की 3 चीनी मिलों ने और लखनऊ परिक्षेत्र की 11 चीनी मिलों ने किया है। इस प्रकार निजी चीनी मिलों ने 89.40 प्रतिशत भुगतान अब तक कर दिया है, जबकि सहकारी क्षेत्र की चीनी मिलों ने शतप्रतिशत भुगतान किया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com