सरकार ने किशोरी क्लबों का औपचारिक मूल्यांकन नहीं किया है। यूनीसेफ की एक रिपोर्ट के अनुसारए 11727 किशोरी समूहए जिनमें 238000 लड़कियां हैंए असमए कर्नाटकए आंध्र प्रदेशए गुजरात एवं महाराष्ट्र राज्यों में प्रचालित हैं। यह जानकारी महिला और बाल विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री ;स्वतंत्र प्रभारद्ध श्रीमती कृष्णा तीरथ ने लोकसभा में आज एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।
उन्होंने बताया कि सरकार ने केंद्रीय प्रायोजित स्कीम राजीव गांधी किशोरी सशक्तीकरण स्कीम – सबला वर्ष 2010.11 में प्रायोजिक आधार पर शुरू की। स्कीम में दो प्रमुख घटक पोषण एवं गैर.पोषण घटक शामिल हैं और यह सभी राज्योंध् संघ राज्य क्षेत्रों के 205 जिलों में क्रियान्वित की जा रही है।
सबला स्कीम के तहत आंगवाडी केंद्रों पर किशोरियों को जीवन कौशल शिक्षाए पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षाए अन्य सामाजिक कानूनी मुद्दों आदि पर अवसर प्रदान करने के लिए किशोरी समूह गठित किए गए है। देश में सबला के तहत 3ण्9 लाख किशोरी समूह प्रचालित हैं। स्कीम की शुरूआत से सबला के तहत राज्योंध्संघ राज्य क्षेत्रों को 1878ण्58 करोड़ रूपए निर्मुक्त किए जा चुके हैं। रिपोर्टों के अनुसार प्रतिवर्ष लगभग 100 लाख किशोरियों को स्कीम के अंतर्गत लाभ दिए जाते हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com