मंत्रिमंडल ने भारत सरकार तथा राज्य सरकारों के मंत्रियों के लिए आचार संहिता में संशोधन को मंजूरी दे दी है। अब आचार संहिता में एक नया अनुच्छेेद शामिल करने का प्रस्तामव किया गया है जो इस प्रकार हैरू
ष्2ण् पदभार संभालने के पश्चा त और जब तक भी मंत्री अपने पद पर आसीन रहें उन्हेंसरू.
;एफद्ध लोकसेवा की राजनीतिक निष्प्क्षता बरकरार रखनी होगी और वे लोक सेवकों को ऐसा कोई भी कार्य करने को नहीं कहेंगे जो उनके कर्तव्यर तथा उत्तररदायित्वोंक के विपरीत हो।ष् केन्द्री सरकार के मंत्रियों के संबंध में मंत्रियों के लिए संशोधित आचार संहिता जारी करने की तिथि से ही तत्काअल प्रभाव से लागू हो जाएगी। राज्यं सरकार तथा केन्द्रं शासित प्रदेशों के मंत्रियों के संबंध में संशोधित आचार संहिता लागू करवाने के लिए उसे मुख्यिमंत्रियों को भेजा जाएगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com