प्रमुख वन संरक्षक श्री जे0 एस0 अस्थाना ने आज यहां बताया कि कल दिनांक 12 दिसम्बर 2013 को अपरान्ह 1:00 बजे वन विभाग मुख्यालय 17 राणा प्रताप मार्ग, नरही, लखनऊ में डयूटी के दौरान शहीद वन रक्षक स्व0 कुन्दन लाल की विधवा को शासन द्वारा स्वीकृत रू0 10,00000.00 (रूपये दस लाख) की अनुकम्पा धनराशि का चेक प्रदान किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 05.08.2013 को पीलीभीत वन प्रभाग के हरीपुर रेंज में पेड़ काट रहे वन अपराधियों को पेड़ काटने से रोकने पर वन रक्षक, श्री कुन्दन लाल की कतिपय वन अपराधियों द्वारा कुल्हाड़ी व डण्डे मार कर निर्मम हत्या कर दी गयी। कर्तव्यनिष्ठ, वनों के प्रति समर्पित व जागरूक कुन्दन लाल जंगल में गश्त करने गये थे तथा पेड़ काटे जाने की आवाज सुनकर घटनास्थल पर पहुंच थे। उनका क्षत-विक्षत शव दिनांक 06.08.2013 को प्रात: खीरी ब्रान्च नहर के किनारे पानी में मोटर साइकिल के नीचे दबा हुआ मिला। स्वर्गीय कुन्दन लाल का जन्म दिनांक 18.03.1969 को हुआ था तथा दिनांक 12.05.2002 को उनका विनियमितीकरण वन रक्षक पद पर हुआ। स्वर्गीय कुन्दन लाल के परिवार में पत्नी, 16 वर्ष एवं 14 आयु की दो पुत्रियां एवं 12 वर्ष आयु का एक पुत्र है।
इस अवसर पर राज्य मंत्री जन्तु उधान, प्रमुख सचिव वन, सचिव वन, प्रमुख वन संरक्षक सहित वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपसिथत रहेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com