उ0 प्र0 राज्य मधनिषेध अधिकारी ने आज यहां बताया कि माह नवम्बर में मधनिषेध विभाग द्वारा जनपद मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर, बदायूं, फैजाबाद, प्रतापगढ़, मेरठ, आगरा व मैनपुरी के विभिन्न विधालयों में स्कूली बच्चों के मध्य मधनिषेध से संबंधी प्रतियोगितायें आयोजित कर विजेता, छात्र-छात्राओं में पुरस्कार वितरित किया गया। लखनऊ में आयोजित लखनऊ महोत्सव, श्रंृगवेरपुरधाम मेला इलाहाबाद, ग्राम भरौलिया जनपद देवरिया, दुर्गा जी व्यास गल्र्स जूनियर हार्इस्कूल एवं कामता प्रसाद इण्टर कालेज हरैया अम्बेडकर नगर में मधनिषेध प्रदर्शनी लगाकर व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। डोमिनगढ़गोरखपुर तथा 14 नवम्बर को बाल दिवस के अवसर पर रूद्रभान इण्टर कालेज समसपुर प्रतापगढ़ में मधनिषेध रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया। अमिबका प्रसाद इण्टर कालेज मुरादाबाद, लखनऊ महोत्सव, दुर्गा जी व्यास जी गल्र्स जूनियर हार्इस्कूल देवरिया, श्रृंगवेरपुरधाम मेला इलाहाबाद में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भी जनता को नशा न करने हेतु प्रेरित किया गया।
राज्य मधनिषेध अधिकारी ने बताया कि प्रदेश स्तर पर जनता को नशा न करने हेतु प्रेरित करने वाले प्रचार साधनों की समीक्षा की जाती है। इसके साथ ही आम जन को नशा के दृष्परिणामों से संबंधित विडियों फिल्म भी दिखार्इ जाती है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com