सरकार और चीनी मिलों के बीच वर्तमान पेरार्इ सत्र के संचालन हेतु हुए समझौते के उपरान्त निजी चीनी मिलों द्वारा पेरार्इ सत्र 2012-13 के बकाया गन्ना मूल्य का भी भुगतान प्रारम्भ कर दिया गया है। चीनी मिलों द्वारा माह दिसम्बर 2013 में अब तक 38.85 करोड़ रुपये गन्ना मूल्य का भुगतान किया गया है। श्री रजत लाल समूह की चीनी मिलों शामली और ऊन ने गत सत्र के बकाये गन्ना मूल्य शत-प्रतिशत भुगतान कर दिया है। इस प्रकार अब तक शत-प्रतिशत भुगतान करने वाली निजी चीनी मिलों की संख्या बीस हो गयी है। सहकारी क्षेत्र की चीनी मिलों द्वारा पहले ही वर्ष 2012-13 के गन्ना मूल्य का शत-प्रतिशत भुगतान किया जा चुका है। यह जानकारी श्री सुभाष चन्द्र शर्मा, गन्ना आयुक्त ने दी है।
अब तक प्रदेश में 110 चीनी मिलों द्वारा पेरार्इ कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है तथा 152.52 लाख कुन्टल गन्ने की पेरार्इ कर 11.82 लाख कुन्टल चीनी का उत्पादन किया गया है। चीनी परते में निरन्तर वृद्धि हो रही है तथा औसत चीनी परता 7.75 प्रतिशत हो गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com