भारतीय जनता पाटÊ के वरिष्ठ नेता विधान परिषद सदस्य âदयनारायण दीक्षित ने विधान परिषद में शून्यकाल में औचित्य प्रश्न के रूप में सरकार पर जवाबदेही से भागने का आरोप लगाया है। उन्होंने परिषद की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन नियमावली के नियम 5(2) का हवाला देकर कहा कि, Þसभी पूर्व स्वीकृत प्रश्नों के लिखित उत्तर सम्बनिधत विभागों द्वारा सत्रावसान की तिथि से एक माह के अंदर प्रश्नकत्र्ता सदस्य को प्रेषित किए जाने की व्यवस्था है।ß लेकिन सरकार इस नियम का पालन नहीं कर रही है और स्वीकृत प्रश्नों के उत्तर नहीं देती। उन्होंने नियम 115(1) के हवाले कहा कि स्वीकृत ध्यानाकर्षण सूचनाओं की जांच व उत्तर सम्बनिधत मंत्री द्वारा की गयी कार्रवार्इ की अंतरिम सूचना सदस्य को भी एक माह के भीतर देने की व्यवस्था है। सरकार इसका भी पालन नहीं करती। सत्र आरम्भ में सूचनाओं के विवरण में अधिकांश सूचनाओं पर कार्रवार्इ न ही किए जाने के विवरण पिछले सत्रों में रखे गये हैं। प्रश्न व ध्यानाकर्षण सूचना आदि के विषय विधायिका के प्रति सरकार की जवाबदेही से ही सम्बनिधत है। सरकार सदन के प्रति जवाबदेही का अपना संवैधानिक कत्र्तव्य निर्वहन नहीं करती। सभापति गणेश शंकर पाण्डेय ने नेता सदन को सुनने के बाद सरकार को आवश्यक कार्रवार्इ के निर्देश दिए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com