उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज यहां विधान सभा में कहा कि पिछली सरकार ने चीनी मिलों को चिनिहत कर बेचने का काम किया। लेकिन समाजवादी सरकार ने मोहीउददीनपुर चीनी मिल को पुन: संचालित करने का काम किया। प्रदेश सरकार ने तमाम विषम परिसिथतियों के बावजूद गन्ना मूल्य 280 रुपए प्रति कुन्तल घोषित किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा बाहर से रा शुगर क्रय करने के कारण उत्तर प्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों में चीनी मूल्य घट गया है, जिससे किसानों को गन्ने का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार को किसानों का हितैषी बताते हुए कहा कि सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादा बजट का प्राविधान किया गया है। किसानों को समय से खाद एवं बीज उपलब्ध कराया जा है। इसके अलावा किसानों को राजकीय नलकूपों एवं नहरों से सिंचार्इ की मुफ्त सुविधा एवं कर्ज माफी जैसे निर्णय भी लिए गए हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com