श्री सांई सेवाश्रम ने शिवरात्रि के अवसर पर लोधेश्वर जाने वाले शिवभक्त कांवरियों के लिये रैन बसेरों चिकित्सीय सुविधा हेतु कैम्प तथा रास्ते की मार्ग प्रकाश व्यवस्था ठीक करने की मांग की है।
श्री सांई सेवाश्रम के अध्यक्ष चन्द्र कुमार छाबड़ा ने बताया कि प्रत्येक वश शिवरात्रि के अवसर पर प्रदेश के कोने-कोने से हजारों शिवभक्त कांवरिये कंधे पर कांवर लिये कई दिनां की लम्बी पैदल यात्रा कर लोधेश्वर मन्दिर बाराबंकी दशZन तथा शिव जी को गंगाजल पूजा अर्चना करने पहुंचते है। उन्होंने कहा वििशश्ट अवसरों पर भीड़ आदि की संभावना को ध्यान में रखते हुये जिला प्रशासन तथा नगर निगम लगभग हमेशा संवेदनशील रहते हुये स्थायी अथवा अस्थायी व्यवस्थायें करता रहा है, लेकिन वशोZ से मांग करने के बावजूद कांवरियों की इस धर्म यात्रा में रास्ते में दिक्कतों के प्रति उदासीनता क्षोम का विशय है। उन्होंने जिला प्रशासन नगर निगम तथा सामाजिक संस्थाओं से अपील करते हुये कहा कि फैजाबाद रोड का बड़ा हिस्सा सड़क चौड़ीकरण तथा समुचित मार्ग प्रकाश की व्यवस्था में आ जाने से अस्त-व्यस्त पड़ा हैं। ऐसे में रात दिन हजारों की संख्या में पैदल चलने वाले कांवरियों मार्ग शिव के शिकार आसानी से हो सकते है। उन्होंने कहा कि लोधेश्वर मन्दिर तक में मार्ग में विशवरात्रि तक अस्थायी ही सही मार्ग प्रकाश की व्यवस्था जल्द होनी चाहिये साथ ही रास्ते में आधे किलोमीटर की दूरी पर अस्थायी रैन बसेरों की व्यवस्था होने से कांवरियें रास्ते में सड़क किनारे पड़ने रहकर इन रैन बसेरों में विश्राम के साथ सुरक्षित रहेंगे तथा इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग से कम कम एक किमी0 की दूरी पर कुछ प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराने हेतु, दवाइयो तथा डाक्टर आदि की 24 घण्टे की उपब्धता की व्यवस्था करानी चाहिये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com