अवस्थापना एवं औधोगिक विकास आयुक्त श्री आलोक रंजन ने प्रस्तावित मेट्रो रेल परियोजना में रू0 50 करोड़ रू0 अंश पूंजी के रूप में निवेश करने हेतु अपनी सहमति प्रदान की है। इसके साथ ही उन्होने अंश पूंजी सम्बन्धी निर्णय के शासन से स्वीÑति के बाद 10 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष निवेश करने के निर्देश दिए हैं । श्री रंजन आज लाल बहादुर शास्त्री भवन के भू-तल सिथत अपने सभाकक्ष में यू0पी0एस0आर्इ0डी0सी0 के निदेशक मण्डल की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
अवस्थापना एवं औधोगिक विकास आयुक्त श्री आलोक रंजन ने गेल गैस लि0, यू0पी0एस0आर्इ0डी0सी0 तथा अन्य संस्थानों के साथ मिलकर प्रदेश में गैस परियोजना पर काम शुरू करने के प्रस्ताव पर भी सहमति प्रदान की । उन्होने भारत सरकार के उपक्रमों टेहरी हाइड्रो इलेकिट्रक विकास निगम (टी0एच0डी0सी0), बी0र्इ0एल0 (भारत इलेक्ट्रानिक्स लि0) तथा जनपद रायबरेली में रेल कोच फैक्ट्री की एन्सलिरी यूनिट की स्थापना हेतु इनके साथ एम0ओ0यू0 निष्पादित किये जाने का भी निर्णय इस बैठक में लिया गया।
अवस्थापना एवं औधोगिक विकास आयुक्त श्री आलोक रंजन द्वारा प्लासिटक सिटी, दिबियापुर जनपद औरैया में सेण्ट्रल इन्सटीटयूट आफ प्लासिटक इन्जीनियरिंग एण्ड टेक्नोलोजी (सीपेट) को तकनीकी संस्थान बनाने हेतु पांच एकड़ भूमि नि:शुल्क आवंटित कराये जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में श्री मनोज सिंह, प्रबन्ध निदेशक यू0पी0एस0आर्इ0डी0सी0, संयुक्त प्रबन्ध निदेशक सुशील कुमार यादव, वित्त विभाग के प्रतिनिधि के रूप में श्री राजीव श्रीवास्तव, संयुक्त निदेशक श्रीमती नीरजा Ñष्णा एवं कम्पनी सेकरेटरी यू0पी0एस0आर्इ0डी0सी0 श्री आर0के0 पुरवार उपसिथत थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com