उत्तर प्रदेश सरकार ने इलाहाबाद के तत्कालीन बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री पी0के0शर्मा तथा जनपद संत कबीर नगर की 07 मुख्य सेविकाओं एवं 01 कनिष्ठ लिपिक को भ्रष्टाचार के विभिन्न आरोपों में तत्काल प्रभाव से निलमिबत कर दिया है।
यह जानकारी प्रदेश के बेसिक शिक्षा एवं बाल विकास पुष्टाहार मंत्री श्री राम गोविन्द चौधरी ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि श्री पी0के0शर्मा पर 500 से अधिक अध्यापकों के अनियमित एवं नियम विरूद्ध स्थानान्तरण के आरोप सिद्ध होने पर उन्हें निलमिबत किया गया है। उन्होंने बताया कि बाल विकास विभाग में पोषाहार की अवैध बिक्री रोकने के लिए प्रदेश स्तर पर चलाये गये अभियान में जनपद संत कबीर नगर में कालाबाजारी करके बेचे जा रहे पोषाहार के 920 बैग संदिग्ध अवस्था में पकड़े गये जिनकी प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर जांच करायी गयी जिसमें मुख्य सेविकाओं एवं कनिष्ठ लिपिक की संलिप्तता पार्इ गयी।
श्री चौधरी ने बताया कि प्रदेश के भ्रष्ट कार्मिकों के विरूद्ध युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर कार्रवार्इ की जाती रहेगी, ताकि प्रदेश की जनता को समय से योजनाओं का लाभ मिल सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com