भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षक महासभा के बैनर तले अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों पर पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्वक किये गये लाठीजार्च की कड़ी निन्दा की है। डा0 बाजपेयी ने कहा अखिलेश सरकार लोकतांत्रिक ढ़ंग से धरना प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों पर लाठीचार्ज करवाकर तानाशाही का परिचय दिया है।
उन्होने कहा राज्य में अखिलेश सरकार को सत्ता सम्भाले हुए लगभग डेढ़ वर्ष से भी अधिक का समय बीत जाने के बावजूद शिक्षकों की समस्याओं पर राज्य सरकार ने कोर्इ ठोस कदम नही उठाये। जबकि समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने विधानसभा चुनाव से पूर्व वित्त विहीन शिक्षकों से यह वायदा किया था कि सत्ता में आने पर उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर उनकी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। लेकिन राज्य की सत्ता संभालते ही समाजवादी पार्टी अपने वादे को भूल गर्इ।
प्रदेश भाजपाध्यक्ष ने शिक्षकों पर लाठीचार्ज की कड़ी निन्दा करते हुए कहा कि अखिलेश सरकार तानाशाही बंद कर वित्त विहीन शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए ठोस कदम उठाकर उनकी मांगों को तत्काल पूरा करे। साथ ही शिक्षकों पर लाठीचार्ज के लिए दोषियों पर भी कड़ी कार्रवार्इ करें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com