Categorized | लखनऊ.

उत्तर प्रदेश के पंचायतीराज मंत्री श्री बलराम यादव ने कहा

Posted on 07 December 2013 by admin

उत्तर प्रदेश के पंचायतीराज मंत्री श्री बलराम यादव ने कहा कि भूख मुकित एवं जीवन रक्षा गारण्टी योजना के तहत बी0पी0एल0 परिवार की गरीब महिलाओं को दो-दो साड़ी एवं वृद्ध जनों को एक-एक कम्बल शीघ्र वितरण किया जाना है। प्रदेश सरकार साड़ी वितरण योजना के अन्तर्गत यूपिका एवं यू0पी0 हैण्डलूम कार्पोरेशन के माध्यम से सीधे बुनकरों से साड़ी क्रय करेगी इससे बुनकरों को बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा और उनकी आर्थिक सिथति भी मजबूत होगी।
यह बात यहाँ विधान भवन सिथत अपने कार्यालय कक्ष में पंचायतीराज विभाग की समीक्षा करते हुए पंचायतीराज मंत्री श्री बलराम यादव ने कही। उन्होंने कहा कि साड़ी के लगभग 2.10 करोड़ एवं कम्बल के 57 लाख लाभार्थी पात्र पाये गये हैं। उन्होंने निर्देश दिये कि योजना के तहत बड़ी संख्या में साड़ी एवं कम्बल की आवश्यकता होगी इसकी उपलब्धता हेतु कार्य योजना शीघ्र बना ली जाये। उन्होंने गत 4 दिसम्बर को निदेशक पंचायती राज एवं बुनकर प्रतिनिधियों के साथ हुर्इ बैठक में विचारणीय बिन्दु-साड़ी की विशिषिटयों में आंशिक संशोधन, लागत मूल्य एवं भुगतान प्रणाली को सरल बनाने आदि बिन्दुओं पर 15 दिसम्बर तक प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश देते हुये कहा कि नियम को व्यवहारिक एवं पारदर्शी बनाया जाये ताकि बनुकरों को भुगतान समय से किया जा सके। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये।

श्री यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बुनकरों को हैण्डलूम चलाने एवं उत्पादकता बढ़ाने हेतु उन्हें फ्लैट रेट पर बिजली की आपूर्ति की जा रही है। लगभग 64 हजार बुनकरों के फ्लैट रैट बिजली के पासबुक बनाये गये हैं। बुनकरों के उत्पाद के विपणन हेतु मुबारकपुर, आजमगढ़ में विपणन केन्द्र की स्थापना के लिए 5 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गर्इ है। उन्होंने कहा योजना के तहत बुनकरों की माली हालत में सुधार, रोजगार-सृृजन एवं हथकरघा उधोग को बढ़ावा देने हेतु ही सीधे बुनकरों से साड़ी क्रय करने की योजना बनार्इ गयी है। उन्होंने बताया कि भूख मुकित एवं जीवन रक्षा गारण्टी योजना के तहत बी0पी0एल0 परिवार की 18 वर्ष से अधिक उम्र की सभी महिलाओं को दो-दो साड़ी एवं 65 वर्ष के वृद्ध जनों को एक-एक कम्बल दिये जाने हेतु कुल 800 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गयी है जिसके सापेक्ष 500 करोड़ रुपये जनपदों को जारी कर दिये गये।
बैठक में प्रमुख सचिव पंचायतीराज श्री अरूण सिंघल, विशेष सचिव श्री भरत लाल राय, निदेशक पंचायतीराज श्री सौरभ बाबू, वरिष्ठ प्रबन्धक यू0पी0 हैण्डलूम श्री आर0एस0गुप्ता एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपसिथत थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2024
M T W T F S S
« Sep    
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in