उ0प्र0 सहकारी चीनी मिल संघ के प्रबन्ध निदेशक डा0 बी0के0यादव ने सरकारी चीनी मिल पुवाया व पूरनपुर का औचक निरीक्षण किया। पूरनपुर चीनी मिल में निरीक्षण के दौरान मुख्य रसायनविद श्री सी0बी0 सिंह के क्रिया-कलापों को चीनी मिल के हितों के प्रतिकूल पाया गया। निर्धारित मानकों के अनुसार चीनी मिल संचालित न करने का दोषी पाया गया जिसके कारण तकनीकी विशेषज्ञों की संस्तुति के उपरान्त उनकों पदावनत कर दूसरी चीनी मिल में स्थानान्तारित कर दिया गया है।
पुवाया चीनी मिल-जनपद शाहजहाँपुर के निरीक्षण के दौरान प्रबन्ध निदेशक द्वारा चीनी मिल के प्रधान प्रबन्धक को समय से चीनी मिल चलाने के निर्देश देते हुये 15 दिसम्बर 2013 तक चीनी मिल के समस्त कार्य पूर्ण कराने हेतु कहा गया। पुवाया चीनी मिल पिछले तीन वर्ष से बन्द थी। इस मिल के चलने से यहाँ के किसानों में काफी उत्साह है।
श्री यादव ने सभी सहकारी चीनी मिलों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि किसी भी चीनी मिल में कार्य के प्रति लापरवाही नहीं होनी चाहिए। चीनी मिले पुरी क्षमता के साथ चलार्इ जाय। उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही पाये जाने पर कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि सहकारी चीनी मिलों को औचक निरीक्षण पूरी पेरार्इ सत्र में उनके द्वारा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी मिल में कोर्इ तकनीकी गड़बड़ी होने पर तत्काल मुख्यालय सिथति कन्ट्रोल रूम को सूचित किया जाय।
प्रदेश में 23 सहकारी क्षेत्र की तथा एक चीनी निगम की चीनी मिल पेरार्इ का कार्य प्रारम्भ कर दी है। एक चीनी मिल पुवाया जनपद शाहजहाँपुर 20 दिसम्बर तक चलने का प्रस्ताव है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com