उपराष्ट्रनपति श्री एमण् हामिद अंसारी ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रकपति एवं मानवीय भावनाओं और मूल्योंर का उत्कृण्ष्ट प्रतिनिधित्वर करने वाली हमारे दौर की महान विभूति श्री नेल्संन मंडेला के निधन पर गहरा दुख व्य क्त् किया है।
अपने शोक संदेश में उन्होंनने कहा कि श्री मंडेला तानाशाही और अन्यािय के विरुद्ध अपनी जनता के स्वांधीनता और सम्माान प्राप्ति के संघर्ष का जीवंत प्रतीक थे। उन्होंनने कहा कि जहां एक ओर रंगभेद विरोधी आंदोलन के दौरान श्री मंडेला के साहसए दृढ़ता और बलिदान ने लाखों लोगों को प्रेरित कियाए वहीं दूसरी ओर शांतिए क्षमा और सुलह के उनके संदेश ने उन्हेंल एकजुट किया और उसके बाद शांति और प्रगति की राह पर विविधताओं वाले अपने राष्ट्र का नेतृत्व किया।
श्री अंसारी ने कहा कि श्री मंडेला के निधन से दक्षिण अफ्रीका की जनता ने अपने राष्ट्रसपिता और विश्वं ने एक राजनेता को खो दिया हैए जिनका जीवन और साहस तथा अच्छारई का संदेश आने वाले वर्षों में दुनिया को निरंतर प्रेरित करेगा और उसका मार्गदर्शन करता रहेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com