अयोघ्या में भगवान श्री राम की जन्म भूमि पर शहीद हुए कारसेवको को शिवाजी वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने दारूलशफा सिथत हनुमान मनिदर में हवन कर श्रृद्धांजलि अर्पित की। उक्त अवसर पर शिवाजी वाहिनी के अध्यक्ष दिलीप साहू ने कहा कि भारत की सांस्कृतिक व धार्मिक वैभव महान है अयोध्या मे श्री राम जन्म भूमि पर भगवान श्री राम का भव्य विशाल श्री राम मनिदर का शीघ्र निर्माण हो ऐसी विचारधारा हर हिन्दुस्तानी के मन में होनी चाहिए।
श्री साहू ने कहा कि अयोध्या की श्री राम जन्म भूमि हिन्दुओं की आस्था व गौरव का प्रतिक है हर देश वासियो को इसके निर्माण में आगे आना चाहिए क्योंकि अतीत मे भारत विरोधी आतंकी मुगल शासक भारत पर हमला करके हमारे देश के विभिन्न मनिदरों व मठो को तोड़ कर भारत व हिन्दुओं की मर्यादा को क्षति पहुचार्इ व हिन्दु अबलाओं की इज्जत व देश को लूटा भारत का इतिहास ऐसे आतंकी विदेशी लुटेरो के इतिहास से भरा पड़ा हुआ है इसलिए हमे अतीत से सबक लेते हुए भारत व हिन्दुओं की मर्यादा को बनाये रखने के लिए अयोध्या मे भव्य श्री राम मनिदर का निर्माण अविलम्ब होना चाहिए क्योकि मनिदर निर्माण के लिए हजारों लोगो व कारसेवकाें ने अपने प्राणों की आहुति दी है। हमे इनके बलिदान को भूलना नहीं है। इन कारसेवको की सच्ची श्रृद्धांजलि तभी होगी जब अयोध्या में भव्य श्री राम मनिदर का निर्माण होगा।
श्री साहू ने आगे कहा कि बाबरी मसिजद का राग अलापने वाले देश के गददार है जो विदेशी अक्रान्ता के हिमायती है ऐसे लोग देश के वफादार हो ही नहीं सकते क्योकि बाबर आतंकवादी विदेशी लुटेरा था जिसने भारत के मठ व मनिदरो को तहस-नहस करके उस पर मसिजदो का निर्माण कराया था। इसलिए बाबर नाम का शब्द व निशानी भारत देश मे कलंक है। और इस कलंक को कोर्इ भी सच्चा हिन्दुस्तानी बर्दाश्त नहीं करेगा
शिवाजी वाहिनी के मीडिया प्रभारी हरिशचन्द्र धानुक ने कहा कि श्री राम जन्म भूमि को कटटरपंथी व अलगावादी कठमुल्ला नेता जबरन बाबरी मसिजद कहे जाने व उसको शहीद किये जाने का जो दुखड़ा बोलकर झूठी सियासत करने की कुचेष्ठा कर रहे हैं ऐसे लोग सच्चे इस्लाम व मादरे-वतन के हमदर्द नहीं हो सकते ऐसे धोखेबाजो से भारत की अखण्डता पर आँच आती है जिसे उखाड़ फेंकना हर राष्ट्रवादी हिन्दुस्तानी का कतव्र्य होना चाहिए। बाबरी के नाम पर सियासत करने वालों के पीछे इस्लामी देशों का विदेशी कालाधन बहाया जा रहा है।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से चौधरी लौटनराम निषाद, लालबाबू गिरी, देवेन्द्र सिंह, हरिशचन्द्र धानुक, महेश साहू दददु, मंगल सिंह, ताराचन्द्र जोशी, अजय पाल, दिलीप यादव, हनुमान कश्यप, श्रवण साहू।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com