एचडीएफसी बैंक, देश के अग्रणी बैंकों में से एक, ने आज शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमिटी के साथ अनुबंधकिया है। इस अनुबंध के अन्तर्गत बैंक एचडीएफसी पेमेंट गेटवे के माध्यम से डोनेशन का ई-कलेक्शन सम्भव होगा। एचडीएफसी बैंक के कंट्री हेड-ऑपरेशंस, श्री ए राजन एवं शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमिटी के प्रेसीडेंट श्री अवतार सिंह मक्कड़ ने इस पेमेंट गेटवे को विधिवत लॉन्च किया। स्वर्ण मन्दिर (गोल्डन टेंपल) के श्रद्धालु जो किसी कारणवश वहां नहीं जा पाते हैं, अब अपना अनुदान (डोनेशंस) एचडीएफसी बैंक के उपयोक्ता अनुकूल सुरक्षित वेबसाइट के माध्यम से स्वर्ण मन्दिर भेजकर सन्तुष्टि प्राप्त कर सकते हैं। वैश्विक स्तर पर ऐसे श्रद्धालुओं की संख्या बहुत ज्यादा है जो इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इस वेबसाइट में श्रद्धालुओं के लिये भुगतान के अनेक विकल्प दिये गये हैं। इनमें एचडीएफसी बैंक में उनके खाते से सीधी निकासी अथवा किसी भी बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड के द्वारा भुगतान का विकल्प भी शामिल है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com