प्रमुख सचिव कर निबंधन ( वाणिज्य कर ) द्वारा आगामी 09 दिसम्बर को पूर्वान्ह्र 10:30 बजे से गोमतीनगर सिथत व्यापार कर मुख्यालय में प्रदेश के समस्त एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 एव ग्रेड-2 तथा संयुक्त व्यापार कर आयुक्तों तथा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चालू वर्ष 2013-14 मे माह नवम्बर में वाणिज्य कर से वसूली की समीक्षा करेंगे। इस बैठक में माह नवम्बर मे जोनवार राजस्व कर सग्रह के लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व कर वसूली की समीक्षा की जायेगी। इसके साथ- साथ करापवंचन के बडे़ केशों एवं व्यापार कर चोरी की भी समीक्षा होगी। इसके साथ ही प्रत्येक जोन के 10 बड़े कर दाताओं की समीक्षा, वाणिज्य कर बकाया वसूली व सृजित मांग की समीक्षा, रु0 एक करोड़ से अधिक के बकायदारों से वसूली की समीक्षा, विभाग में नये पंजीयन तथा पंजीयन के लमिबत प्रार्थना पत्रों की समीक्षा, सचल दल इकाइयों की कार्यप्रणाली की समीक्षा, परिगमन प्राधिकार पत्र (टी0 डी0 एफ0) से संबंधित वाहनों की जाच की समीक्षा, रु0 50 लाख तक टर्न ओवर के आर्इ0 टी0 सी0 दावों के सत्यापन की समीक्षा। रिफण्ड के मामलो से संबंधित विवरण पर समीक्षा तथा वोगस पंजीयन की जांच, एवं समीक्षा की जायेगी।
बैठक में लक्ष्य से कम वसूली करने वाले जोनों के अधिकारियों की अलग से भी समीक्षा होगी। बैठक में व्यापार कर आयुक्त सहित मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com