भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं0 जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन पर श्री दुर्गा शिक्षा निकेतन इन्टर कालेज, देवरी रूखारा, बख्शी का तालाब, लखनऊ और एसडीएसएन पबिलक स्कूल छोटा भरवारा, गोमतीनगर लखनऊ में आज बाल दिवस का रंगारंग कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। बच्चों ने मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। खानपान के स्टाल लगाए। खेल प्रतियोगिताएं हुर्इ और र्इनामी कूपन रखे गए। दोनों शिक्षा संस्थाओं में प्रतिभागियों में प्रथम पुरस्कार पानेवाले को साइकिल दी गर्इ। इसके अतिरिक्त अन्य पुरस्कार भी बांटे गए।
श्री दुर्गा शिक्षा निकेतन देवरी रूखारा बी0के0टी0, में बाल मेला का उदघाटन कैनरा बैंक, गोमतीनगर, लखनऊ के प्रबंधक श्री एन0पी0 सिंह ने सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर और फीता काटकर किया। उन्होने कहा कि बच्चे भविष्य की आशा है। नेहरूजी को बच्चो से बहुत प्रेम था और बच्चे भी उन्हें चाचा नेहरू कहते थे। बच्चों की जिन्दगी संवारने का दायित्व समाज और शासन-प्रशासन का है।
एस0डी0एस0एन0 पबिलक स्कूल छोटा भरवारा, गोमतीनगर लखनऊ स्कूल में बाल दिवस पर बच्चों की कर्इ खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं हुर्इ। बच्चों ने खानपान के स्टाल लगाए। यहां बाल मेला का उदघाटन श्री दुर्गा शिक्षा निकेतन समिति के अध्यक्ष श्री रामशंकर यादव ने किया। यहां भी इनामी कूपन रखे गए थे। प्रथम पुरस्कार प्राप्त को साइकिल दी गर्इ। संस्थापक प्रबंधक श्री जगजीवन प्रसाद ने बच्चो से कहा कि वे महापुरूषों की जीवनी पढ़े। इससे उन्हें खुद भी आगे बढ़ने प्रेरणा मिलेगी।
बाल दिवस के इन कार्यक्रमों में दुर्गा शिक्षा निकेतन समिति के अध्यक्ष श्री रामशंकर यादव, संस्थापकप्रबंधक श्री जगजीवन प्रसाद तथा सहायक प्रबंधक श्री कृष्ण मुरारी कोआर्डिनेटर श्री एस0सी0 पाण्डेय सहित सभी विधालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक, कर्मचारी तथा छात्र बड़ी संख्या में उपसिथत रहे। कालेज की प्रधानाचार्या श्रीमती ऋचा पाण्डेय के अथक प्रयास से कार्यक्रम बहुत ही अच्छा रहा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com