वित्तीय वर्ष 2013-14 में वाणिज्य कर विभाग के 43,800 करोड़ रुपये वार्षिक राजस्व वसूली के निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष अक्टूबर माह तक आयल एवं नान आयल मद से 22,876 करोड़ रुपये राजस्व वसूली का लक्ष्य निर्धारित था जिसमें 20,597 करोड़ रुपये का राजस्व संग्रह हुआ, जोकि मासिक लक्ष्य का 90.04 प्रतिशत तथा वार्षिक लक्ष्य का 47.03 प्रतिशत है।
आयुक्त वाणिज्य कर श्री मृत्युन्जय कुमार नारायण ने गत दिवस वाणिज्य कर भवन के सभागार मेें विभागीय कायोर्ं की समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को माहवार निर्धारित लक्ष्य पूर्ति की कमी को निशिचत कार्य योजना बनाकर हर-हाल में समय से पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने न्यूनतम राजस्व वसूली वाले लखनऊ द्वितीय, सहारनपुर, बरेली, इलाहाबाद तथा गोरखपुर जोन के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए मासिक लक्ष्य पूर्ति में शीघ्र सुधार लाने के निर्देश दिये। उन्होंने फैजाबाद व इटावा जोन को शत-प्रतिशत से अधिक राजस्व वसूली पर प्रशसित पत्र प्रदान किया।
श्री नारायण ने हर माह के प्रथम हफ्ते में ही अधिकाधिक राजस्व प्राप्त करने के लिए रणनीति बनाने के अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निर्माण कायोर्ं की तथा भटटा समाधान योजना की नियमित मानीटरिंग करें और अतिरिक्त संसाधन की ओर भी ध्यान दें, जिससे राजस्व संग्रह को बढ़ाया जा सके। उन्होंने करापवंचन की रोकथाम के लिए विशेष प्रयासाें की जरूरत बतार्इ तथा प्रत्येक जोन में संवेदनशील वस्तुओं के परिवहन व अपंजीकृताें द्वारा किये जा रहे करापवंचन के संबंध में प्रभावी जांच के निर्देश दिये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com