राज्य कर्मचारियों की वर्तमान हड़ताल के कारण वाणिज्य कर विभाग में राजस्व संग्रह पर कोर्इ प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ रहा है। यह जानकारी वाणिज्य कर मुख्यालय के डिप्टी कमिश्नर एवं मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री निधि मोहन कटियार ने आज यहाँ दी। उन्होंने कहा है कि वाणिज्य कर विभाग को व्यापारिक गतिविधियों से प्राप्त होने वाला राजस्व बैंक और र्इ-पेमेंट के माध्यम से विभाग को प्राप्त होता है। राजस्व की प्रापित व्यापारिक गतिविधियों के प्रतिकूल रूप से प्रभावित होने पर ही बाधित होती है। उन्होंने बताया कि राजस्व संग्रह माह की अंतिम तिथि तक प्राप्त होता है। यदि कोर्इ व्यापारी निर्धारित तिथि के बाद राजस्व जमा करता है तो 1.25 प्रतिशत मासिक (15 प्रतिशत वार्षिक) की दर से ब्याज भी देय हो जाता है। अत: वर्तमान समय में कोर्इ व्यापारिक गतिरोध न होने के कारण वाणिज्य कर विभाग में राजस्व संग्रह प्रभावित नहीं हो रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com