उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय एकीकरण विभाग द्वारा 19 से 25 नवम्बर तक ”कौमी एकता सप्ताह मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। राष्ट्रीय एकता विभाग के प्रमुख सचिव श्री नेतराम ने इस सम्बन्ध में बताया है कि ”कौमी एकता सप्ताह के तिथिवार कार्यक्रम के अनुसार 19 को राष्ट्रीय अखण्डता दिवस, 20 को अल्पसंख्यक कल्याण दिवस, 21 को भाषार्इ सदभावना दिवस, 22 को कमजोर वर्ग दिवस, 23 को सांस्कृतिक एकता दिवस, 24 को महिला दिवस तथा 25 को संरक्षण दिवस का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि कौमी एकता सप्ताह मनाने के लिये शासन द्वारा 5000 रुपये प्रति जनपद की दर से प्रदेश के समस्त जनपदों को कुल 3,75,000 रुपये की धनराशि पूर्व में ही निर्गत की जा चुकी है। अत: सभी जनपदों को निर्देश दिये गये हैं कि उपयर्ुक्तानुसार कार्यक्रम सम्पन्न कराये जायें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com