उत्तर प्रदेश सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष में नदी प्रदूषण नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदेश के विभिन्न नगरों में निर्मित एस0टी0पी0 एवं सृजित परिसम्पतितयों के संचालन, रख-रखाव तथा विधुत देयकों के भुगतान के लिए रोकी गयी लगभग
76.86 करोड़ रुपये की धनराशि जल निगम को अंतरित किये जाने की अनुमति प्रदान की है। नगर विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन निकायों के लिये यह धनराशि अंतरित की गयी है उनमें आगरा को लगभग 17.76 करोड़ रुपये, इलाहाबाद को लगभग 14.73 करोड़ रुपये, कानपुर को लगभग 20.33 करोड़ रुपये, इटावा को लगभग 1.38 करोड़ रुपये, फरर्ूखाबाद को 55.31 लाख रुपये, मिर्जापुर को 3.11 करोड़ रुपये, सुल्तानपुर को लगभग 1.13 करोड़ रुपये तथा अनूपशहर को लगभग 84 लाख रुपये दिये गये हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com