उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने निर्देश दिये हैं कि जे0एन0एन0यू0आर0एम0 (यू0आर्इ0जी0) योजना के अन्तर्गत 33 परियोजनाओं में से पूर्ण 4 परियोजनाओं को छोड़कर अवशेष 29 परियोजनाओं को गुणवत्ता के साथ वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्रत्येक दशा में पूर्ण कराया जाय। उन्हाेंने कहा कि इसी प्रकार जे0एन0एन0यू0आर0एम0 (यू0आर्इ0डी0एस0एस0एम0टी0) के अन्तर्गत 64 परियोेजनाओं में से पूर्ण 39 परियोजनाओं के अतिरिक्त अवशेष 25 परियोजनाओं को भी वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्रत्येक दशा में पूर्ण कराया जाय। उन्होंने कहा कि जिन परियोजनाओं को पूर्ण कराने में राजस्व, वन, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण तथा रक्षा विभाग से अन्तर्विभागीय समन्वय हेतु अलग से बैठक यथाशीघ्र आयोजित करार्इ जाय। उन्होंने कहा कि भूमि संबंधी प्रकरणों का निस्तारण प्राथकिता से कराने हेतु जिलाधिकारियों को शीघ्र निर्देश निर्गत किये जायें। इसी प्रकरण रक्षाविभाग के प्रकरणों के निस्तारण हेतु मुख्य सचिव की ओर से विस्तृत टिप्पणी के साथ वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र भेजा जाये। उन्होंने कहा कि परियोजनाओं को समय से पूर्ण कराने हेतु अवशेष धनराशि को भारत सरकार से प्राप्त करने हेतु देय उपयोगिता प्रमाण-पत्र तत्काल भेज दिया जाय।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन सिथत अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में जे0एन0एन0यू0आर0एम0 योजना के अन्तर्गत परियोजनाओं के कार्यो की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्थाओं का दायित्व है कि परियोजनाओं को निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण करायें।
श्री उस्मानी ने कहा कि आगरा सीवरेज फेज-1 पार्ट-1, आगरा वाटर सप्लार्इ, आगरा एस0डब्ल्यू0एम0, इलाहाबाद वाटर सप्लार्इ पार्ट-1, इलाहाबाद वाटर सप्लार्इ पार्ट-2, इलाहाबाद एस.डब्ल्यू.एम., कानपुर सीवरेज इनरओल्ड एरिया, कानपुर वाटर सप्लार्इ, कानपुर वाटर सप्लार्इ पार्ट-2, लखनऊ वाटर सप्लार्इ पार्ट-1, लखनऊ वाटर सप्लार्इ पार्ट-2, लखनऊ स्टार्म वाटर ड्रेनेज, वाराणसी वाटर सप्लार्इ, मेरठ वाटर सप्लार्इ, इलाहाबाद सीवरेज जोन-डी, कानपुर सीवरेज डिसिट्रक्टस-।। (एस0टी0पी0), लखनऊ सीवरेज डिसिट्रक्टस-ं।।। पार्ट-1, लखनऊ सीवरेज डिसिट्रक्टस-ं।।। पार्ट-।।, लखनऊ सांलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट, मथुरा स्टार्म वाटर डे्रनेज, मेरठ सालिड वेस्ट मैनेजमेंन्ट, वाराणसी स्टार्म वाटर डे्रनेज, वाराणसी सांलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट, वाराणसी डब्ल्यूएस-।। (सी.आर्इ.एस.वरूना) परियोजनाओं को वर्तमान वित्तीय वर्ष के अन्त तक अवश्य पूर्ण करा लिया जाय। उन्होंने कहा कि वाराणसी सीवरेज (ट्रांस वरुना) परियोजना को पूर्ण कराने में आ रही समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से सुनिशिचत कराकर यथाशीघ्र पूर्ण कराया जाय।
विशेष सचिव नगर विकास श्री एस0पी0 सिंह ने बताया कि देश में जे0एन0एन0यू0आर0एम0 (यू0आर्इ0जी0) योजना के अन्तर्गत कुल 63 नगर चयनित किये गये हैं, जिसमें प्रदेश के 7 नगर निकाय आगरा, इलाहाबाद, कानपुर, लखनऊ, मथुरा, मेरठ तथा वाराणसी चयनित किये गये हैं, जिसमेें पेयजल, सीवरेज ठोस कूड़ा प्रबन्धन, स्टार्म वाटर डे्रेनेज, सड़क, नगरीय परिवहन, जल श्रोतों का संरक्षण एवं सास्कृतिक धरोहर के रख रखाव इत्यादि कार्य कराये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जे0एन0एन0यू0आर0एम0 (यू0आर्इ0जी0) योजना के अन्तर्गत प्रदेश के 40 जनपदों के 46 नगर निकायों की 64 परियोजनाओं हेतु 115805.15 लाख रूपये स्वीकृत हुए हैंं। उन्होंने बताया कि जे0एन0एन0यू0आर0 एम0 (यू0आर्इ0जी0) योजना के अन्तर्गत आगरा सीवरेज, कानपुर एस0डब्ल्यू0एम0, मथुरा एस0डब्ल्यू0एम0, लखनऊ सीवरेज डिसिट्रक्टस-1 परियोजनाओं को पूर्ण कराया जा चुका है।
बैठक में सचिव नगर विकास सुश्री अनीता सी0 मेश्राम, सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपसिथत थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com