समाज में गैर बराबरी की समापित के लिए पिछड़ी जातियों को भी उनकी जनसंख्या के अनुपात में सत्ता और संगठन में भागीदारी दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी ने 17 अति पिछड़ी जातियों की अधिकार रथयात्रा और सामाजिक न्याय रथयात्रा की शुरूआत 24 अक्टूबर,2013 को की थी जिसके पहले चरण का समापन 29 अक्टूबर,2013 को आजमगढ़ में Þदेश बचाओं, देश बनाओंÞ रैली के साथ हुआ था। अब अगले चरण में 9 नवम्बर,2013 से ये यात्राएं पुन: जनता के आकर्षण का केन्द्र बन रही है।
आज 11 नवम्बर,2013 को 17 पिछड़ी जातियों की अधिकार रथयात्रा इलाहाबाद से प्रारम्भ हुर्इ और प्रमुख बाजारों, कस्बों में उसका भव्य स्वागत हुआ। सांय मिर्जापुर में जनसभा और प्रेसवार्ता को संयोजक श्री गायत्री प्रसाद प्रजापति (राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार) तथा डा0 राजपाल कश्यप (राज्यमंत्री स्तर )ने सम्बोधित किया। यात्रा में पार्टी के स्थानीय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल रहे।
सामाजिक न्याय रथयात्रा आज सिद्धार्थनगर से चली जिसका नेतृत्व श्री नरेश उत्तम, एमएलसी, अध्यक्ष समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ तथा श्री राम आसरे विश्वकर्मा, अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग ने किया। महाराजगंज में जनसभा करते हुए यह यात्रा पडरौना पहुची वहा भी एक बड़ी जनसभा हुर्इ। पार्टी पदाधिकारियों ने स्थान-स्थान पर स्वागत समारोह आयोजित किए। सामाजिक न्याय रथयात्रा के साथ सर्वश्री डा0 फिदा हुसैन अंसारी, अनीस मंसूरी, हीरा ठाकुर, नानकदीन भुर्जी, कुलदीप वर्मा, एस0पी0यादव (राज्यमंत्री) भी चल रहे हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com