उ0प्र0 के 331 एडेड डिग्री कालेजों के अनुमोदित शिक्षकों का धरना एवं क्रमिक भूख हड़ताल आज 54वें दिन भी जारी रही। लेकिन शिक्षकों की हितैषी कही जाने वाली सरकार का कोर्इ भी प्रतिनिधि इन अध्यापकों की सुधि लेने नही आया। उ0प्र0 के युवा मुख्यमंत्री मा0 अखिलेश यादव जी की डिग्री शिक्षकों ने नवीन आरती बनाकर धरना स्थल पर सुबह-शाम पूजा-अर्चना जारी रखने के साथ ही विधानसभा के सामने सड़कों की सफार्इ करने का भी कार्य प्रारम्भ कर दिया है। इस अवसर पर संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डा0 के0एस0 पाठक ने कहा कि जब मुलायम-अखिलेश की पूजा अर्चना करने के बाद भी उनका हृदय नहीं पिघला है तो अब डिग्री शिक्षक प्रतिदिन सड़कों की सफार्इ कर अपनी दीन-हीन सिथति को स्पष्ट करने को मजबूर हैं।
कानपुर वि0वि0 के महामंत्री डा0आलोक यादव ने कहा कि वर्तमान में बढ़ती महंगार्इ में किसी भी शिक्षक के परिवार का भरण-पोषण नहीं हो पा रहा है और जिस राष्ट्र में शिक्षक ही अभाव से ग्रस्त होगा तो भविष्य की पीढ़ी छात्रों का स्तर समझा जा सकता है। अत: सरकार शीघ्र शिक्षकों के विनियमितिकरण करने का निर्णय लें।
फैजाबाद वि0वि0 के डा0 महेद्र द्विवेदी ने कहा कि डिग्री शिक्षक 54 दिन से बिना वेतन के लखनऊ में धरने पर बैठे हुए हंै तो अब उन्हें अपनी आवश्यकता की पूर्ति का साधन भिक्षा व सड़कों पर झाडू लगाकर मिलने वाले धन से ही करना होगा। मेरठ वि0वि0 के डा0 सुरजीत कुमार अरूण ने कहा कि शिक्षक हितैषी मा0 मुलायम सिंह यादव का अब हृदय निशिचत पिघल जाना चाहिए क्योंकि शिक्षक जब झाडू लगायेगा तब समाज में सरकार का संदेश जनमानस में तानाशाही का जाता है, जो समाजवाद के लिए ठीक नहीं है।
लखनऊ के जिला अध्यक्ष डा0 एस0 के शुक्ला एवं महामंत्री डा0 सी0एस0 शर्मा ने कहा कि जब केन्द्र सरकार शिक्षा पर श्वेत पत्र जारी कर राज्यों को 80 प्रतिशत अनुदान की गारंटी दे रही तब राज्य सरकार का 20 प्रतिशत हेतु मुकरना राष्ट्र हित में उचित नहीं है। पूर्वांचल वि0वि0 के डा0 विनोद सिंह ने कहा कि उच्च शिक्षा के गिरते स्तर पर स्वयं मा0 मुख्यमंत्री जी चिन्ता जाहिर कर चुके हैं इसके बाद उन्हेांने शिक्षक एवं शिक्षा की गुणवत्ता हेतु कोर्इ ठोस कदम नहीं उठाया है जो निशिचित चिन्तनीय है। रूहेलखण्ड वि0वि0 के डा0 एम0एम0 कारसूत्री एवं डा0 विकास खुराना ने कहा कि वषर्ेां से अनुदानित कालेजों के स्ववित्त पोषित शिक्षक अंधेरे में रहकर शिक्षा की रोशनी कर रहे है अब सरकार को शीघ्र ही शिक्षकों को विनियमित कर देना चाहिए। बुन्लेदखण्ड वि0वि0 के डा0 संजीव शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के डिग्री शिक्षक तब तक हर त्योहार व अन्य कार्यक्रमों से दूर रहेंगे जब तक सपा सरकार शिक्षकों की विनियमित नहीं कर देती।
क्रमिक भूख हड़ताल में मुख्य रूप से डा0 मनीष पाठक, डा0 आलोक यादव, डा संतराम, डा0 सुरजीत कुमार अरूण, डा0 सुधाकर उपाध्याय, डा0 संजय पार्थ सार्थी, डा0 रत्नेश शुक्ला, डा0 बी0डी0 पाण्डेय, डा0 अखिलेश पाण्डेय, डा0 महेन्द्र द्विवेदी, डा0 संजीव शर्मा, डा0 देशबन्धु गुप्ता, डा0 के0एस0 पाठक, डा0 पुष्पलता, डा0 ममता शुक्ला, डा0 एम0एम0 फारसोैली, डा0 मुजफ्फर महेदी, डा0 आर0डी0 मिश्रा सहित सैकड़ो शिक्षक उपसिथत थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com