इनिदरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविधालय, क्षेत्रीय केन्द्र, लखनऊ ने वीरेन्द्र कुमार सिंह Ñषि विज्ञान केन्द्र, धौरा, उन्नाव द्वारा आयोजित किसान मेले में भाग लिया और इस मेले में आये हुए लगभग 2500 किसानों को इग्नू द्वारा चालाये जा रहे Ñषि सम्बनिधत एवं अन्य रोजगारपरक कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस किसान मेले में ग्रामीण अंचल के लोगों एवं किसानों के लिए Ñषि सम्बनिधत उपकरणों, खाद एवं बीज के लगभग 50 स्टाल लगाये गये थे, जिनमें से एक स्टाल इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, लखनऊ का भी था, जहाँ पर अनेक पाठयक्रमों की पाठय सामग्री एवं प्रचारात्मक साहित्य की प्रदर्शनी लगार्इ गयी थी। इग्नू स्टाल पर अनेक किसानों ने अपने एवं अपने परिवार के सदस्यों को उच्च शिक्षा से जुड़ने की इच्छुकता व्यक्त की एवं इग्नू के अध्ययन सामग्री का अवलोकन किया।
डा0 मनोरमा सिंह, क्षेत्रीय निदेशक ने किसान मेले के मंच से Ñषकों एवं अन्य ग्रामीण क्षेत्र से आये हुए युवाओं एवं महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज का वैशिवक युग सूचना एवं जानकारी का युग है और इसलिए हर व्यकित को अपने कार्यक्षेत्र की उत्Ñष्ठ जानकारी रखनी चाहिए। इग्नू अनेक अंशकालिक एवं दीर्घकालिक पाठयक्रमों का संचालन करता है, जिससे आमजन उच्च शिक्षा से जुड़कर अपना एवं परिवार का चहुमुखी विकास कर सकता है। Ñषि सम्बनिधत पाठयक्रमों की विस्तार से जानकारी देते हुए डा0 सिंह ने किसानों को प्रगतिशील Ñषि हेतु अपने ज्ञान एवं दक्षता को बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। डा0 सिंह ने यह भी कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में निवास कर रही हर महिला को शिक्षा से जुड़ना चाहिए क्योंकि शिक्षा ऐसा अस्त्र है जिससे व्यकित आर्थिक उपार्जन के अतिरिक्त अपने परिवार के वर्तमान को संवारते हुए आने वाले पीढि़यों के लिए भी एक सुदृढ़ नींव प्रदान करता है। क्षेत्रीय निदेशक ने ग्रामीणों को यह भी आश्वासन दिया कि अतिशीघ्र इस क्षेत्र में इग्नू का एक और अध्ययन केन्द्र खोलने का प्रयास किया जायेगा जिससे ग्रामीण क्षेत्र में निवास कर रहे महिलाओं, पुरूषों एवं किसानों को अध्ययन करने में आसानी हो सकेगी।
क्षेत्रीय केन्द्र, लखनऊ से आये इग्नू के सहायक क्षेत्रीय निदेशक श्री अंशुमान उपाध्याय ने, इग्नू स्टाल पर पधारे समस्त आगन्तुकों को इग्नू की अध्ययन प्रणाली, प्रवेश प्रक्रिया, लचीले नियमों की जानकारी दी। Ñषकों ने सबसे ज्यादा उत्सुकता इग्नू के बी.पी.पी. कार्यक्रम में दिखार्इ, जिसके माध्यम से सभी उच्च शिक्षा से जुड़ सकते हैं, जिन्होनें कोर्इ औपचारिक शिक्षा कभी भी न ग्रहण की हो। इसके अतिरिक्त Ñषि सम्बनिधत कार्यक्रम जैसे जैविक Ñषि, जल संचयन, फलों, सबिजयों के मूल्य संवर्धन, डेरी टेक्नोलाजी एवं कूक्कुट पालन सम्बनिधत कार्यक्रमों के बारे में भी अनेक प्रश्न पूछे और इन कार्यक्रमों में अपनी रूचि व्यक्त की। महिलाओं ने महिला सशक्तीकरण, स्वयं सहायता समूह एवं गैर सरकारी संगठन सम्बनिधत पाठयक्रमों की जानकारी इग्नू स्टाल से प्राप्त की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com