उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने निर्देश दिए हैं कि अधूरे निर्माण कार्यों को निर्धारित अवधि में पूर्ण कराने हेतु बजट की धनराशि समय से अवमुक्त करार्इ जाए। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम तथा सी0एण्डडी0एस0 अपने निर्माण कार्यों को समय से पूर्ण करने हेतु आगामी एक सप्ताह में माइल स्टोन निर्धारित कर अवगत कराए। उन्होंने कहा कि पैरामेडिकल कालेज, आजमगढ़ के निर्माण हेतु आवश्यक भूमि का नियमानुसार अधिग्रहण कर कृत कार्यवाही से आगामी एक माह में जिलाधिकारी से आख्या प्राप्त की जाए। उन्होंंने कहा कि विभिन्न विभागों के निर्माण कार्यों हेतु निर्गत धनराशि का उपयोगिता प्रमाण-पत्र कार्यदायी संस्था को माह मार्च के पूर्व ही प्रस्तुत कर अवशेष धनराशि प्राप्त करनी होगी।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन सिथत अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम लि0 द्वारा सम्पादित कराए जा रहे विभिन्न विभागों के निर्माण कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अधूरे निर्माण कार्यों को निर्धारित समय में गुणवत्ता एवं मानक के साथ न पूर्ण कराए जाने पर सम्बनिधत अधिकारियों को चिनिहत कर दणिडत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बलरामपुर अस्पताल मेें ओ0पी0डी0 भवन का निर्माण माह मार्च, 2015, जनपद गाजीपुर में 100 शैय्यायुक्त महिला चिकित्सालय का निर्माण जून 2015, जनपद बलरामपुर में प्लासिटक सर्जरी एवं बर्न यूनिट का निर्माण एवं जनपद पीलीभीत में मुख्य चिकित्सा कार्यालय तथा बरेली में मण्डलीय अपर निदेशक कार्यालय का निर्माण आगामी जून 2014 तक अवश्य पूरा करा लिया जाए। उन्होंने कहा कि कन्नौज में उ0प्र0 राही पर्यटन गेस्ट हाउस के समीप बैंक्वेट हाल का निर्माण कार्य दिसम्बर 2014 तक निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ अवश्य पूरा करा लिया जाए।
श्री उस्मानी ने कहा कि वर्ष 2013-14 में स्वीकृत 54 लमिबत कार्यों - जिसमें एटा में राजकीय महाविधालय ग्राम तरगवां (जैथरा) का निर्माण, सोनभæ में राजकीय महाविधालय ग्राम पौनीकला विकास खण्ड नगवां का निर्माण, खीरी में राजकीय महाविधालय ग्राम रामपुर विकास खण्ड बांकेगंज का निर्माण, शाहजहांपुर में राजकीय महाविधालय ग्राम कांट विकास खण्ड कांट का निर्माण, सोनभæ में राजकीय इंजीनियरिंग कालेज का निर्माण, कन्नौज में क्रिकेट स्टेडियम तथा पैरामेडिकल कालेज का निर्माण, गोरखपुर में बी0आर0डी0 मेडिकल कालेज में 500 बेडेड बाल रोग चिकित्सा संस्थान की स्थापना, मैनपुरी में व्यापार कर कार्यालय भवन का निर्माण, सिद्धार्थनगर में सिद्धार्थ विश्वविधालय का निर्माण, जनपद इलाहाबाद, बहराइच, बलिया, बाराबंकी, बिजनौर, बुलन्दशहर, चन्दौली, इटावा, गाजीपुर, गोण्डा, कन्नौज, कौशाम्बी, कुशीनगर, महराजगंज, मुरादाबाद, रायबरेली, कानपुर देहात, संत रविदास नगर (भदोही), सिद्धार्थनगर तथा सोनभæ में जिला महिला चिकित्सालयों में 100 शैय्याओं की मैटरनिटी विंग का निर्माण कार्य कराए जाने शामिल हैं।
इसी प्रकार सी0एण्डडी0एस0 द्वारा देवरिया में रूæपुर ग्राम पंचायत के अन्तर्गत जल निकासी हेतु नाला निर्माण तथा स्र्पोटस स्टेडियम भाटपार का निर्माण, लखनऊ में राष्ट्रीय कथक संस्थान गोमती नगर विस्तार में भवन का निर्माण, मथुरा-वृन्दावन में बीच प्रेक्षागृह का निर्माण तथा राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान गोवर्धन, आजमगढ़ में हरिऔध कला केन्æ का निर्माण तथा टेक्सटाइल पार्क मुबारकपुर, मेरठ तथा अलीगढ़ में मांस गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला की स्थापना, बस्ती में सरयू कालोनी सिविल लाइन के मोहल्ला सिविल लाइन खौरवहा बस्ती में जल निकासी समस्या हेतु नार्मल स्कूल सेनदी तक 3 किमी0 पक्का नाला बनवाने हेतु आगणन, देवरिया, अमरोहा तथा बदायूं में होमगार्ड कार्यालय भवन निर्माण सहित अन्य कार्य समिमलित हैं।
बैठक में प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री प्रवीर कुमार, प्रमुख सचिव पशुपालन श्री योगेश कुमार, सचिव लोक निर्माण श्री संजीव कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपसिथत थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com