मुजफ्फरनगर में चार लोगों की हत्या ने प्रदेश सरकार की विफलता को उजागर किया। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्र मोहन ने प्रदेश पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि अखिलेश यादव सरकार कानून व्यवस्था बनाने में पूरी तरह विफल हुर्इ। दिपावली के पर्व पर माहौल में अशानित रहना बेहद दुखद है।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 मोहन ने कहा कि प्रदेश के एडीजे मुकुल गोयल का बयान ßमुजफ्फरनगर में हालात कभी सामान्य नही थेß, शासन व प्रशासन की विफलता को ही उजागर करती है।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 मोहन ने कहा कि इतना लम्बा समय होने के बावजूद अगर हालात सामान्य नही तो यह किसकी जिम्मेदारी है? दरसल सरकार के पक्षपातपूर्ण कार्यवाही के कारण ही सरकार जनविश्वास खो चुकी है।
प्रदेश प्रवक्त डा0 मोहन ने कहा कि सरकार को पशिचम उत्तर प्रदेश के किसानों के हालात की भी चिन्ता करनी चाहिए। अज्ञात नकाबपोशों द्वारा वहां किसानों और खेतों पर हमले हो रहे है।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 मोहन ने कहा कि पशिचम उत्तर प्रदेश के लिए यह समय खेती के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। सरकार को प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही करनी चाहिए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com