राष्ट्रीय लोकदल द्वारा आधुनिक भारत के निर्माता लौहपुरूष सरदार बल्लभ भार्इ पटेल की 139 वीं जयन्ती पूरे उ0प्र0 मे हर्षोल्लाष के साथ मनायी गयी तथा सभी जनपदीय इकाइयों ने लौहपुरूष की याद में विचार गोष्ठी आयोजित कर उन्हें याद किया। इस अवसर पर प्रदेष मुख्यालय में Þआधुनिक भारत और सरदार बल्लभ भार्इ पटेलß विषयक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना सिंह चौहान ने की।
गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुये प्रदेष अध्यक्ष ने कहा कि भारत के इतिहास में दो गलितयां तथा उ0प्र0 के इतिहास में एक गलती हुर्इ हे जिसका खामियाजा देष और प्रदेष को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यादि आजाद भारत के पहले प्रधानमंत्री सरदार बल्लभ भार्इ पटेल होते तो देष की दूसरी तस्वीर होती परन्तु देष ने यह सौभाग्य खो दिया। 1977 में श्रद्वेय चौधरी चरण सिंह को प्रधानमंत्री बनाकर उपरोक्त भूल सुधार की जा सकती थी परन्तु नेताओं की साजिष के कारण यह सम्भव न हो सका। इसी तरह उ0प्र0 में 1989 में चौ0 अजित सिंह के मुख्यमंत्री बनने से उ0प्र0 का चौमुखी विकास हो सकता है था परन्तु यह भी सम्भव न हो सका।
श्री चौहान ने सरदार बल्लभ भार्इ पटेल, आचार्य नरेन्द्र देव की जयन्ती पर उन्हें श्रद्वा सुमन अर्पित करते हुये कहा कि लौहपुरूष ने भारत गण राज्य में निजाम हैदराबाद सहित 562 छोटे छोटे राज्यों का विलय कराकर भारत को भव्यता प्रदान की। आज देष में सरदार जी जैसे दृढ़ निष्चयी व दूरदर्षी राजनेताओं की आवष्यकता है। उन्होंने श्रीमती इनिदरा गांधी के शहीद दिवस पर भावभीनी श्रंद्वाजलि दी।
गोष्ठी को सम्मानित करते हुये राष्ट्रीय सचिव अनिल दुबे ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे नरेन्द्र मोदी द्वारा भव्य पटेल प्रतिमा के निर्माण को ढोंग करार देते हुये कहा कि सरदार जी ने देष में भार्इ चारा कायम करते हुये देष की एकता व अखण्डता बनाने में अपना जीवन लगा दिया। मोदी जैसे लोगो द्वारा पटेल की प्रतिमा लगाना सरदार बल्लभ भार्इ पटेल का अपमान है।
गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये प्रदेष महाासचिव प्रो0 यज्ञदत्त शुक्ल ने कहा कि सरदार जी ने देष को जो भौगोलिक सिथति प्रदान की देष उसके लिए उनका आभारी है।
गोष्ठी को पूर्व मंत्री सचिचदांनंद गुप्त, मध्य उ0प्र0 के अध्यक्ष राकेष कुमार सिंह मुन्ना, प्रदेष महासचिव हाजी वसीम हैदर, युवा रालोद के प्रदेष अध्यक्ष आरिफ महमूद, विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संतोष यादव, विभूति नारायन पाण्डेय, अम्बुज पटेल, आर0पी0 सिंह चौहान, किरन सिंह, रमावती तिवारी, मनोज सिंह चौहान आदि रालोद नेताओं ने सम्बोधित किया।
लखनऊ महानगर द्वारा आयोजित गोष्ठी में महानगर के संयोजक नवीन शर्मा ने आये हुये नेताओं को धन्यवाद दिया तथा गोष्ठी का संचालन जिला महासचिव रवि प्रकाष सैनी ने किया।
यह जानकारी राष्ट्रीय लोकदल के प्रवक्ता ने एक प्रेस विज्ञपित में दी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com