राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना सिंह चौहान ने प्रदेष सरकार को कटघरे में खडे़ करते हुये कहा कि पुन: पषिचमी उ0प्र0 में साम्प्रदायिकता की घटना होने से साबित होता है कि प्रदेष सरकार ने अपना जनता में अपना इकबाल खो दिया है। शानित प्रदायिकता को बढावा देने वाली यह सरकार पूर्ण रूप से असफल साबित हो चुकी है। ऐसे में प्रदेष को निष्पक्ष व भयमुक्त सुषासन देने हेतु राष्ट्रपति शासन ही एक मात्र विकल्प शेष है। प्रदेष सरकार को बर्खास्त किया जाये।
श्री चौहान ने महामहिम राज्यपाल से गुहार लगाते हुये कहा कि वह प्रदेष सरकार को निर्देषित करें कि घटना की उच्चस्तरीय जांच तथा दोषियों को दणिडत किया जाये जिससे जनता में विष्वास पैदा हो सके। उन्होंने कहा कि जब तक मुजफ्फरनगर, शामली तथा आस पास के क्षेत्रों की जनता में निष्पक्ष कार्यवाही करने का विष्वास पैदा नहीं होता तब तक वहां शानित बहाल होने वाली नहीं है।
यह जानकारी राष्ट्रीय लोकदल के प्रवक्ता ने एक प्रेस विज्ञपित में दी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com