उत्तर प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौधोगिकी राज्य मंत्री प्रो0 अभिषेक मिश्र के सम्मुख प्री-अस्पताल थ्रोम्बोलिटिक इनिशिएटिव का प्रस्तुतिकरण एवं प्रदर्शन का कार्यक्रम जिनोवा बायोफार्मासुटिकल प्रा0 लि0 जी0र्इ0 हेल्थकेयर तथा इनडाजीन लाइफसिस्टम प्रा0 लि0 द्वारा सामूहिक रूप से किया गया। इसका उददेश्य है कि रोगी को हार्ट अटैक पड़ने के दो घन्टों के भीतर थ्रोम्बोलिटिक उपचार किया जाना चाहिए। दिल के रोगी को अटैक पड़ने के बाद जब जिला अस्पताल या पी0एच0सी0 में लाया जाता है तो वहाँ मौजूद डाक्टर रोगी का र्इ0सी0जी0 करके उसे तुरन्त दूरभाष की सहायता से कार्डीलाजिस्ट के पास भेज देगा जो इसको देखकर मोबाइल एवं फोन के माध्यम से वहां उपसिथत डाक्टर को सूचित करेगा कि रोगी को दिल का दौरा आया है एवं उसे तुरन्त ही थक्का फोड़ने वाला उपचार करना होगा जिससे कि दिल को अधिक से अधिक क्षतिग्रस्त होने से रोका जा सके।
प्रो0 अभिषेक मिश्र ने कहा कि यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण तकनीक है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता की जान बचाने एवं उनके स्वास्थ्य के हितो के लिए जो भी आवश्यक तकनीक की आवश्यकता पड़ेगी उसे उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि हम प्रदेश सरकार की तरफ से इस अभियान का समर्थन करते हैं। चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव श्री प्रवीर कुमार ने कहा कि यह बहुत ही आवश्यक तकनीक है इसका प्रदेश को बहुत समय से इन्तजार था। इस तकनीक को प्रदेश के अनुसार बनाना होगा एवं इसकी क्षमता पर भी विचार-विमर्श किया जाना चाहिए तथा जनता के हित में इस प्रस्ताव को स्वीकार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह तकनीक सभी जिला अस्पताल एवं पी0एच0सी0 के पास थ्रोम्बोलिसिस के लिए सुविधा होनी चाहिए एवं इसके बाद रोग की पूरी जांच के लिए किसी हृदय विशेषज्ञ से भी सलाह लेना आवश्यक है।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, श्री प्रवीर कुमार, विज्ञान एवं प्रौधोगिकी विभाग के प्रमुख सचिव डा0 हरशरण दास, संयुक्त निदेशक, डा0 हुमा करैशी, एन0एच0आर0एम0 के मिशन निदेशक श्री अमित कुमार घोष, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के महानिदेशक, डा0 सेठ, के0जी0एम0यू0 के हृदय रोग विशेषज्ञ प्रो0 आर0के0सरन, प्रो0 नारायण, एस0जी0पी0आर्इ0 के डा0 सत्येन्द्र तिवारी, लाइफ लाइन अस्पताल के डा0 अशुतोष वशिष्ठ, अवध अस्पताल के डा0 सुशील गटटानी, लखनऊ विश्वविधालय की प्रो0 शीला मिश्रा, बलरामपुर अस्पताल के निदेशक, सरकारी अस्पताल के वरिष्ठ कार्डीलाजिस्ट तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपसिथत थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com