भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं लखनऊ पूर्व से विधायक कलराज मिश्र ने कहा कि देश सत्ता परिवर्तन के लिए तैयार बैठा है, उसे लोकसभा चुनाव का इन्तजार है। यूपीए सरकार के शासनकाल में देश की आन्तरिक दशा को गम्भीर खतरा उत्पन्न हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नीत गठबंधन वाली यूपीए सरकार और उसके सहयोगी दल समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में विजयी होने के लिए साम्प्रदायिकता और मुसिलम तुष्टीकरण की राजनीति का सहारा ले रहे हैं जबकि भाजपा सुरक्षा, सुशासन और विकास के मुददे पर लोकसभा चुनाव लड़ने को तैयार हैं। उन्होंने राज्य की अखिलेश सरकार को विकास विरोधी बताते हुुए कहा कि प्रदेश में मजहब और जाति के आधार पर योजनाएं लागू की जा रही हैं। सपा सरकार राज्य के बहुसंख्यक वर्गों के साथ अन्याय कर रही है।
श्री मिश्र अपने निर्वाचन क्षेत्र लखनऊ पूर्व के सेक्टर-21 में क्षेत्र विकासनिधि योजनान्तर्गत बनने वाली सड़क के शिलान्यास के अवसर पर आयोजित समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। इसके पूर्व उन्होंने शकितनगर में गोमती स्कूल, सर्वोदयनगर सहित कर्इ स्थानों पर सड़क एवं अन्य निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया।
श्री मिश्र ने कहा कि देशभर में नरेन्द्र मोदी की बढ़ती लोकप्रियता कांग्रेस और उसके सहयोगी सपा, बसपा के भय का कारण बन गर्इ है। इसीलिए समाजवादी पार्टी ने अपनी सरकार की मशीनरी की दुरूपयोग कर मोदी की रैलियों की बराबरी करने की असफल कोशिश की। उन्होंने कहा कि राज्य की समाजवादी पार्टी की सरकार केवल एक वर्ग विशेष के लोगों के लिए ही योजना बनाकर उन्हें लागू करने का काम कर रही है। विकास मुख्यमंत्री और उनके कुनबे के निर्वाचित क्षेत्रों और आजम खां के जिले से बाहर नहीं निकल पा रहा है। श्री मिश्र ने अपने विधानसभा क्षेत्र के नागरिकाें को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं कि निराकरण के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
कार्यक्रम में श्री मिश्र के साथ भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री संतोष सिंह, नगर उपाध्यक्ष मनीष शुक्ला, पार्षद श्रीमती माधुरी शुक्ला, पार्षद देवेन्द्र वर्मा, रोहित चतुर्वेदी, भृगुनाथ शुक्ला, रामकुमार वर्मा, यशपाल थापा, आकाश दुबे, वत्सल वाजपेर्इ, गोल्डी, सहित अन्य लोग उपसिथत थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com