भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता केन्द्र की संप्रग एवं राज्य की सपा सरकार के भ्रष्टाचारी कारनामों का खुलासा जनता के बीच करें। यह उदगार पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधायक कलराज मिश्र ने लखनऊ पूर्व विधानसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक में व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जनता परिवर्तन चाहती है। पार्टी की रैलियों में उमड़ी भीड़ परिवर्तन का स्पष्ट संदेश दे रही है।
श्री मिश्र ने कार्यकर्ताओं से मतदाताओं के नाम बढ़ाने के कार्य में जुटने को भी कहा। उन्होंने मतदाता सूची की खामियों को भी उजागर करने की बात कही। पूर्व विधानसभा के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन दिनांक 17 नवम्बर को दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक सरस्वती शिशु मनिदर ए-ब्लाक इनिदरानगर में होगा। इससे पहले उन्होंने युवा मोर्चा द्वारा इनिदरा नगर में आयोजित वासन आर्इ केयर अस्पताल में मुफ्त आर्इ चेकअप का भी शुभारम्भ किया। यह शिविर 29 अक्टूबर से प्रारम्भ होकर 31 अक्टूबर तक चलेगा।
बैठक में मुख्यरूप से पूर्व नगर महामंत्री मान सिंह, पूर्व प्रदेश मंत्री संतोष सिंह, नगर उपाध्यक्ष मनीष शुक्ला, अमित मिश्रा, दिलीप श्रीवास्तव, अवधेश मिश्रा, अरूण तिवारी, पार्षद राकेश सिंह, प्रमोद सिंह राजन, अखिलेश गिरि, दिनेश यादव, संजय सिंह राठौर, पूर्व पार्षद राजेश सिंह गब्बर, देवजीत पाण्डेय, जितेन्द्र शुक्ला, खुर्शीद आलम, प्रवीण श्रीवास्तव, संदीप पाठक, वीरू जसवानी सहित अन्य लोग उपसिथत रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com