शासन के निर्देशानुसार लौह पुरूष सरदार बल्लभ भार्इ पटेेल का जन्म दिवस 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इस अवसर पर जनपद मेें सरदार बल्लभ भार्इ पटेल के जीवन, व्यकितत्व एवं कृतित्व पर आधारित विचार गोष्ठी, वाद-विवाद प्रतियोगिता, खेलकूद प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन किये जायेेंगे।
जिलाधिकारी जुहेर बिन सगीर ने बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला विधालय निरीक्षक को 31 अक्टूबर को प्रात: 8 बजे से स्कूली बच्चों की अपने-अपने क्षेत्रों में प्रभात फेरी निकालने तथा माध्यमिक विधालयों में सरदार बल्लभ भार्इ पटेल के जीवन, व्यकितत्व एवं कृतित्व पर आधारित विचार गोष्ठी, वाद-विवाद प्रतियोगिता, खेलकूद प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन कराये जाने के निर्देश दिये हैं। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी और जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी व्दारा इस दिन खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित करार्इ जायेंगी। राजकीय इण्टर कालेज, उप श्रमायुक्त एवं नेहरू युवा केन्द्र व्दारा सरदार बल्लभ भार्इ पटेल जयंती पर उनके जीवन चरित्र पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमाें के आयोजन सुनिशिचत किये जायेंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी व्दारा मेडिकल कालेज व जिला चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरण तथा ताजगंज सिथत कुष्ठ आश्रम मेंं कुष्ठ रोगियों को मिष्ठान, फल एवं दवाओं का वितरण कराया जायेगा।
इस अवसर पर सूचना विभाग व्दारा निदेशालय, लखनऊ से पंजीकृत दल श्रीमंत भजन पार्टी एवं श्रीमंत जादूगर देवेन्द्र एण्ड पार्टी व्दारा 31 अक्टूबर को प्रात: 10 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक तथा अपरान्ह 2 बजे से सायं 5 बजे तक कलक्टे्रट तथा एम0डी0 जैन इण्टर कालेज में लौह पुरूष के जीवन एवं वृतान्त पर आधारित जादू एवं भजन कार्यक्रमों के आयोजन सुनिशिचत किए जायेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com