समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं कारागार मंत्री श्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि कांग्रेस और भाजपा की राजनीति विकास विरोधी होती जा रही है। समाजवादी पार्टी की सरकार ने बसपाराज के पांच सालों की अंधेरगर्दी खत्म कर प्रदेश को परिवर्तन की दिशा दी। समाजवादी पार्टी चाहती है राजनीति का शुद्धीकरण हो और जनहित की योजनाओं पर काम हो। लेकिन उक्त दोनों दल संकीर्ण राजनीतिक स्वार्थो के चलते प्रदेश को बदनाम करने का कोर्इ मौका नहीं चूकते हैं। लोकसभा चुनाव होनेवाले हैं और राहुल गांधी एवं नरेन्द्र मोदी दोनों की भाषा शैली में तल्खी बढ़ती जा रही हैं। इनकी बयानबाजी राजनीतिक प्रदूषण फैला रही हैं।
कांग्रेस के श्री राहुल गांधी का ताजा बयान मुजफफरनगर की घटना का सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करने की साजिश है। आरएसएस और भाजपा इस कला के माहिर माने जाते रहे है। अब इसमें कांग्रेस भी अपनी दखल दिखा रही है। यह लोकतंत्र के लिए और धर्मनिरपेक्षता के लिए गम्भीर खतरे की बात है। मुसिलम नौजवानों को दहशतगर्द बताकर उत्पीड़न करने की साजिश है। यही नहीं, पूरे मुसिलम समाज की देशभकित पर प्रश्नचिन्ह लगाने का भी यह षडयंत्र है। इनका बयान अलोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्षता की भावना के प्रतिकूल है।
चुनाव के दौर में चाहिए तो यह था कि मोदी और राहुल विकास की बात करते, जनसामान्य को परेशानियों के समाधान पर चर्चा करते लेकिन ये दोनो नेता सिर्फ अपनी महत्वाकांक्षाओं को जनता पर थोपने की कोशिश कर रहे हैं। मोदी नकारात्मक राजनीति के नए प्रतीक बनकर उभर रहे है। उनका गुजरात माडल फेल हो गया हैं और वे देश को सिर्फ हवा हवार्इ सपने दिखाकर सत्ता पाना चाहते हैं। लेकिन जनता को गुमराह करने में कांग्रेस और भाजपा सफल नहीं होने पाएगें। मतदाता जागरूक है और वह अब इनके विकल्प की तलाश में है। जनता समाजवादी पार्टी की नीतियों को समर्थन दे रही है और उसे मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की प्रगतिशील सोच पर विश्वास और समाजवादी पार्टी की नीति दोनों की अब राष्ट्रीय राजनीति में मुख्य भूमिका होगी।
भाजपा और कांग्रेस अपने कारनामों से राजनीति में प्रासंगिकता खोते जा रहे हैं। कांग्रेस मंहगार्इ और भ्रष्टाचार की प्रतीक बन गर्इ है। घोटालों ने उसका दामन दागदार कर दिया है। भाजपा के माथे पर गुजरात के नरसंहार का कलंक हैं, जो धुलने वाला नहीं है। राहुल और मोदी दोनों अब केवल मीडिया में सुर्खियां बटोर सकते हैं, जनता के बीच उनकी कोर्इ साख नहीं होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com